For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

देश का ये बैंक रखता है सबसे ज्‍यादा रिजर्व, जानें RBI का नियम

01:46 AM Nov 14, 2024 IST | Aastha Paswan
देश का ये बैंक रखता है सबसे ज्‍यादा रिजर्व  जानें rbi का नियम

RBI: भारतीय रिजर्व बैंक ने डोमेस्टिक सिस्टमैटिकली इंपोर्टेंट बैंक्स (D-SIBs) की लिस्‍ट जारी कर दी है। इस सूची में एक सरकारी और दो निजी बैंक शामिल हैं।

सबसे ज्‍यादा रिजर्व रखने वाले बैंक

रिजर्व बैंक ने ऐसा नियम बनाया है जिसके तहत देश के सबसे सुरक्षित बैंक को सबसे ज्‍यादा रिजर्व भी रखना पड़ता है। लेकिन क्‍या आपको पता है कि किस बैंक को सबसे ज्‍यादा कैश रिजर्व में रखना पड़ता है और आखिर आरबीआई ने ऐसा नियम क्‍यों बनाया है। इतना ही नहीं रिजर्व बैंक हर साल ऐसे बैंकों की बाकायदा लिस्‍ट भी जारी करता है।

ये बैंक है शामिल

RBI हर साल घरेलू प्रणालीगत रूप से महत्वपूर्ण बैंकों (डी-एसआईबी) की सूची जारी करता है। इस बार RBI ने भारतीय स्टेट बैंक, HDFC बैंक और ICICI बैंक को शामिल किया है। केंद्रीय बैंक ने बुधवार को डी-एसआईबी की सूची जारी की, जिसमें एक सरकारी बैंक और दो निजी बैंकों को शामिल किया गया है।

क्‍या है इन बैंकों की जिम्‍मेदारी

इस सूची में शामिल होने के लिए ऋणदाताओं को उस ‘बकेट’ के अनुसार पूंजी संरक्षण भंडार के अतिरिक्त उच्च ‘कॉमन इक्विटी टियर 1’ (सीईटी 1) बनाए रखना आवश्यक है, जिसके अंतर्गत इसे वर्गीकृत किया गया है। सूची के अनुसार, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) अब भी ‘बकेट 4’ में बना हुआ है, जिसके लिए देश के सबसे बड़े ऋणदाता को 0.80 प्रतिशत का अतिरिक्त सीईटी 1 रखना होगा। यानी यह देश का सबसे सुरक्षित बैंक माना गया है।

बकेट 1 में कौन सा बैंक

आईसीआईसीआई बैंक को ‘बकेट 1’ में वर्गीकृत किया गया है, जिसमें निजी क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े ऋणदाता को सीईटी-1 भंडार में अतिरिक्त 0.20 प्रतिशत बनाए रखना होगा. आरबीआई ने कहा कि यह वर्गीकरण 31 मार्च 2024 तक बैंकों से एकत्र किए गए आंकड़ों पर आधारित है. केंद्रीय बैंक ने पहली बार 2014 में डी-एसआईबी से निपटने के लिए रूपरेखा की घोषणा की थी. 2015 और 2016 में SBI और ICICI बैंक को इस सूची में शामिल किया था, लेकिन 2017 में अन्य दो बैंकों के साथ HDFC बैंक को भी सूची में शामिल कर लिया गया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Aastha Paswan

View all posts

Advertisement
×