कॉफ़ी विद करण में हुआ ये बड़ा खुलासा, कटरीना के भाई को डेट कर रही हैं ये एक्ट्रेस
छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो कॉफी विद करण अपने इस नए सीजन में काफी धमाल मचा रहा हैं।वही अब कॉफी विद करण के नए एपिसोड में कटरीना कैफ अपने ‘फोन भूत’ के स्टार कास्ट के साथ पहुंची। जहां कुछ ऐसे राज भी खुले जिसे सुनने के बाद आप भी आश्चर्य हो जाएंगे।
12:28 PM Sep 08, 2022 IST | Desk Team
छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो कॉफी विद करण अपने इस नए सीजन में काफी धमाल मचा रहा हैं। शो में कई सारे राज बाहर आ रहे हैं।अभी तक कई सुपरस्टार इसका हिस्सा भी बन चुके हैं। जिनमे से कई स्टार्स के शादी और रिलेशन की खबरें भी सामने आई तो कई स्टार्स के ब्रेकअप के खबरों पर भी मुहर लग गयी हैं। वही अब कॉफी विद करण के नए एपिसोड में कटरीना कैफ अपने ‘फोन भूत’ के स्टार कास्ट के साथ पहुंची। जहां फिल्म की चर्चा तो हुई ही लेकिन इसके साथ कुछ ऐसे राज भी खुले जिसे सुनने के बाद आप भी आश्चर्य हो जाएंगे।
Advertisement
दरअसल कैटरीना कैफ और विकी कौशल के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रहे दोनों की तस्वीरों के इंटरनेट पर आने के बाद कैटरीना के भाई सेबेस्टियन और इलियाना डिक्रूज के डेटिंग की अफवाहें शुरू हुईं. कैटरीना का जन्मदिन मनाने के लिए इलियाना और उनके दोस्तों के साथ शामिल हुई थीं। कैटरीना की बहन सनी कौशल और मिनी माथुर भी मौजूद थे।
वही इस दौरान करण ने सिद्धांत चतुर्वेदी की भी खूब टांग खिचाई की थी। इस दौरान सिद्धांत ने भी अपने कई राज खोले और कहा की मैं इतना अकेला हूं कि कैटरीना की शादी के लिए आमंत्रित होने का एकमात्र कारण यह था कि वह मुझे अपनी एक बहन से मिलवा सकती है।
“वही करण ने इस बात पर मजे लेते हुए कहा की इस सोफे पर बैठकर जो भी सोचो और कहो वो जरूर पूरी हो जाती हैं। तो ऐसे में चुटकी लेते हुए करण ने सिद्धांत से कहा की अगर अगले दिन कटरीना की बहन इसाबेल और सिद्धांत के बारे में कोई आर्टिकल छपती है तो आश्चर्यचकित न हों।
Advertisement