For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

October के महीने में नंबर-1 पर रही ये Car,कीमत जान हो जाएंगे हैरान

11:17 AM Nov 07, 2023 IST
october के महीने में नंबर 1 पर रही ये car कीमत जान हो जाएंगे हैरान
आकड़े बताते है की मारुति वैगनआर सबसे ज्यादा अक्टूबर 2023 में बिकने वाली कार है। अक्टूबर के महीने में 22,080 यूनिट्स की बिक्री हुई है।
पेट्रोल में 24.43 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी में 34 किलोमीटर प्रति किलो की माइलेज देती है यह कार। दो इंजन ऑप्शन : पहला 67 बीएचपी पॉवेर देने वाला 1-लीटर इंजन और दूसरा 90 बीएचपी की पॉवर देने वाला 1.2 लीटर इंजन।

मारुति वैगनआर की एक्स-शोरूम कीमत 5.54 लाख रुपये से शुरू होकर 7.42 लाख रुपये तक है। कार में लार्ज केबिन स्पेस मौजूद ,चार लोगों के परिवार के लिए बेस्ट कार। 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मौजूद है।
7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, 4-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम और स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो ,और फोन कंट्रोल जैसे फीचर्स से लैश है यह कार।
अगर इसके सेफ्टी फीचर्स को देखा जाये तो , इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और हिल-होल्ड असिस्ट जैसे बढ़िया सेफ्टी फीचर्स दिए गए है।
Advertisement
Author Image

Prabha Dwivedi

View all posts

×

.