For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Digital Detox Challenge जीतने वाले को ये कंपनी देगी 8 Lakh रुपये से अधिक रकम

09:59 AM Jan 29, 2024 IST | Pratibha
digital detox challenge जीतने वाले को ये कंपनी देगी 8 lakh रुपये से अधिक रकम

Challenge 8.3 Lakh In Month: आज के समय में मोबाइल, टीवी, लैपटॉप, टेबलेट से हर वक्त घिरे रहते हैं। अगर आप इस लत से छुटकारा पाना चाहते हैं तो अमेरिका कि एक कंपनी (Challenge 8.3 Lakh In Month) सुनहरा मौका लेकर आई है। इसके लिए बस आपको महीने भर के लिए डिजिटल वर्ल्ड से दूर रहना है। ये कैसे होगा? यह नीचे जान लीजिए।

Challenge 8.3 Lakh In Month

ये है ऑफर

अमेरिका का दही ब्रांड ‘सिग्गी’ लोगों के लिए एक प्रोग्राम लाया है, जो लोगों को डिजिटल वर्ल्ड से दूर रहने का चैलेंज दे रहा है। इसमें कुछ चुनिंदा प्रतिभागियों के स्मार्टफोन जमा कर लिए जाएंगे और एक महीने तक वो उनका इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। हालांकि इस दौरान उन्हें एक प्रीपेड (Challenge 8.3 Lakh In Month) सिमकार्ड और बेसिक फीचर फोन मिलेगा। ताकि इमरजेंसी के वक्त वह संपर्क कर सकें। एक महीने के इस ‘डिजिटल ब्रेक चैलेंज’ को जीतने वाले लोगों को ‘सिग्गी’ की तरफ से 10,000 डॉलर और ‘सिग्गी’ के दही की तीन महीने की आपूर्ति मिलेगी।

Challenge 8.3 Lakh In Month

इस तरह से ले पाएंगे प्रोग्राम का हिस्सा

इस प्रोग्राम में शामिल होने के लिए आप 31 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आप ‘सिग्गी’ की वेबसाइट पर जाकर अपना नाम रजिस्टर्ड करा सकते हैं। कंपनी ने अपनी वेबसाइट (Challenge 8.3 Lakh In Month) पर इस प्रोग्राम के बारे में लिखा है- ये 'ड्राई जनवरी' से प्रेरित है। इसमें हम एक महीने तक शराब से दूर रहने के बजाय, आपको अपने स्मार्टफोन को छोड़ने की चुनौती देते हैं।

Challenge 8.3 Lakh In Month

क्या है ‘डिजिटस डिटॉक्स’

‘डिजिटल डिटॉक्स’ में व्यक्ति स्मार्टफोन, टेलीविजन, कंप्यूटर, टैबलेट जैसे तकनीकी उपकरणों और सोशल मीडिया साइटों से दूर रहता है। दुनिया के कई देशों में इसे लेकर (Challenge 8.3 Lakh In Month) जागरुकता चल रही है और लोगों को ‘वर्चुअल वर्ल्ड’ से बाहर निकाल कर वास्तविक दुनिया से जोड़ने के लिए इस तरह के प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं।

 

Challenge 8.3 Lakh In Month

हेल्थ के लिए चुनौती

हर दिन बदलती टेक्नोलॉजी इंसान की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुकी है। इसी वजह से लोग रात को सोने के पहले से सुबह उठने के तुरंत बाद स्मार्टफोन इस्तेमाल करने लगते हैं। डॉक्टर्स और मनोवैज्ञानिकों ने (Challenge 8.3 Lakh In Month) स्वास्थ्य को लेकर फिक्र शुरू कर दी है। एक्सपर्ट का कहना है कि लोगों के लिए ‘डिजिटल डिटॉक्स’ काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×