दुर्गा देवी का रूप धारण करते नजर आए सरकारी स्कूल के यह बच्चे, इससे सुंदर कुछ भी नहीं
नवरात्रि के पवन अवसर पर चारों ओर पूजा की धूम है। आप और हम सभी ने पंडालों में देवी दुर्गा मां की कई सारी सुंदर-सुदर प्रतिमाएं भी देखीं हैं।
10:00 AM Oct 07, 2019 IST | Desk Team
नवरात्रि के पवन अवसर पर चारों ओर पूजा की धूम है। आप और हम सभी ने पंडालों में देवी दुर्गा मां की कई सारी सुंदर-सुदर प्रतिमाएं भी देखीं हैं। वहीं इंटरनेट की दुनिया में भी कोलकाता के कलाकारों की बेहद शानदार कला छटा बिखेर रही है,लेकिन इन सब के बीच एक सरकारी स्कूल के बच्चों की तस्वीर सामने आई है जिन्होंने मां दुर्गा सिंह की सवारी और दैत्य महिषासुर का बेहद शानदार चित्रण किया है। वैसे देखा जाए तो इस नवरात्रि पर आपको इससे सुंदर तस्वीर शायद ही कोई और देखने को मिलेगी।
Advertisement
इस तस्वीर को ट्विटर पर मनोज कुमार नाम के एक यूजर ने शेयर किया है। रविवार की शाम ये तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की गई है। वहीं खबर लिखे जाने तक इस फोटो पर 4.2 लाइक्स मिल चुके हैं,जबकि 722 रिट्वीट्स मिले हैं।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए मनोज कुमार ने कैप्शन लिखा दुर्गा पूजा के मौके पर मुझे दोस्तों से पूजा पंडालों की बहुत सी बेहतरीन तस्वीरें मिली हैं। सरकारी स्कूल के बच्चों द्वारा दुर्गा देवी का यह चित्रण सर्वश्रेष्ठï है। वैसे यही जीने की खुशी है। लैंगिक समानता है। एक ऐसी रचनात्मकता जिसके मैं सपने देखता हूं।
आनंद महिंद्रा ने भी किया ट्वीट…
महिंद्रा ने कहा मैंन अभी तक जितने भी बड़े पंडाल देखें हैं उन सभी में सच में यह सबसे अच्छा है। जब कभी मानव आत्मा के मामलों की बात आती है तो बच्चे हमेशा विजयी होंगे। महाअष्टïमी पूजा के इस शुभ दिन पर सभी को शुभकामनाएं।
इस वायरल हो रही तस्वीर में दिलचस्प बात यह है इस फोटो में बच्चों के पीछे स्कूल की दीवार पर परोपकारी बनो का संदेश भी लिखा हुआ है। वहीं ट्विटर यूजर्स तस्वीर के साथ-साथ इस संदेश को भी आगे बढ़ा रहे हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स ने दी ऐसी प्रतिक्रिया…
Advertisement