Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

इस डॉयरेक्टर ने तोड़ दी थी Ranbir Kapoor की कमर, एक सीन के लिए करवा डाले थे 100 से भी ज्यादा टेक

9 नवंबर 2007 में रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘सांवरिया’ से रणबीर ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया। आज इस फिल्म को पूरे 15 साल हो गए है और इस मौके पर इस फिल्म से जुड़ा हुआ एक बेहद दिलचस्प किस्सा चर्चा में बना है।

04:12 PM Nov 09, 2022 IST | Desk Team

9 नवंबर 2007 में रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘सांवरिया’ से रणबीर ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया। आज इस फिल्म को पूरे 15 साल हो गए है और इस मौके पर इस फिल्म से जुड़ा हुआ एक बेहद दिलचस्प किस्सा चर्चा में बना है।

रणबीर कपूर हाल ही में एक नन्ही सी बेटी के पापा बन गए है।
इसी साल 14 अप्रैल को एक्ट्रेस आलिया भटट् के साथ रणबीर कपूर ने शादी की थी और अब
दोनों पेरेंट्स बन गए है। रणबीर की पर्सनल लाइफ के अलावा उनके करियर की बात करें,
तो रणबीर बॉलीवुड इंडस्ट्री के वर्सेटाइल एक्टर में से एक है। अपने अब तक के फिल्मी करियर
में रणबीर ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया लेकिन आज उनकी उस फिल्म को याद किया
जा रहा है जिसके जरिए उन्होंने सालों पहले इस इंडस्ट्री में अपना पहला कदम रखा था।

Advertisement

रणबीर यूं तो
फिल्म
ब्लैकमें संजय लीला भंसाली को असिस्ट कर चुके थे, लेकिन
9 नवंबर 2007 में रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की फिल्म
सांवरियासे रणबीर ने बॉलीवुड
में अपना डेब्यू किया। इस फिल्म में रणबीर की जोड़ी एक्ट्रेस सोनम कपूर के साथ बनी
थी, जिन्होंने खुद इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में एंट्री ली थी। आज इस फिल्म को पूरे
15 साल हो गए है और इस मौके पर इस फिल्म से जुड़ा हुआ एक बेहद दिलचस्प किस्सा
चर्चा में बना है।

इस फिल्म का हर
एक गाना काफी हिट साबित हुआ, लेकिन
जबसे तेरे नैना गाने में रणबीर कपूर का तौलिया गिरने वाला एक सीन इतना
पॉपुलर रहा कि इस सीन की चर्चा लंबे वक्त तक होती रही थी। इस सीन को जितना पसंद
किया गया, इसे करने में रणबीर को उतनी ही मेहनत करनी पड़ गई थी। दरअसल इस सीन के
लिए संजय लीला भंसाली ने रणबीर से एक नहीं दो नहीं बल्कि 100 से ज्यादा टेक करवाए
थे, जिसके बाद इस सीन को फाइनल किया गया।

रणबीर कपूर ने खुद
एक बार मीडिया इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया था। रणबीर ने बताया कि इस
सीन के लिए एक दिन में उन्हें करीब 45 टेक देने पड़ गए थे और इसका नतीजा ये रहा  कि उनकी कमर ने दर्द पकड़ लिया था, लेकिन इसके
बावजूद भी सीन फाइनल नहीं हुआ था। रणबीर का कहना था कि अगले दिन जब वो सेट पर आए
तो उन्हें 70 टेक और देने पड़े थे, जिसके बाद इस सीन को फाइनल किया गया।
 

संजय लीला भंसाली
एक ऐसा डॉयरेक्टर है जो अपनी फिल्मों में परफेक्शन के लिए जाने जाते है। वो अपनी
फिल्मों के हर एक सीन में हर एक डिटेल पर काफी मेहनत करते है और इसके लिए किसी भी
चीज से समझौता नहीं करते, लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि संजय लीला भंसाली की इस आदत
ने सालों पहले रणबीर कपूर से अच्छी खासी मेहनत करवा डाली थी।

Advertisement
Next Article