W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin' का ये मशहूर एक्टर हुआ कास्टिंग काउच का शिकार, कहा- "मैं सदमे में चला गया था"

विहान वर्मा, जिन्हें आखिरी बार स्टार प्लस के सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ में देखा गया था। उन्होंने एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। 17 साल की उम्र में वह कास्टिंग काउच का शिकार हो गए थे।

04:24 AM Nov 09, 2024 IST | Anjali Dahiya

विहान वर्मा, जिन्हें आखिरी बार स्टार प्लस के सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ में देखा गया था। उन्होंने एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। 17 साल की उम्र में वह कास्टिंग काउच का शिकार हो गए थे।

 ghum hai kisikey pyaar meiin  का ये मशहूर एक्टर हुआ कास्टिंग काउच का शिकार  कहा   मैं सदमे में चला गया था

काम के बदले समझौता

टीवी एक्टर ने आगे कहा, ‘मुझ से पूछा गया कि क्या मैं रोल के बदले शारीरिक तौर पर समझौता करूंगा। मैं सिर्फ 17 साल का था और डरा हुआ था। मैंने बड़े प्यार से मना कर दिया और तुरंत उसके दफ्तर से निकल गया। शुरू में मैं सदमे में था और मुझे समझ नहीं आ रहा था कि कैसे रिएक्ट करूं। मुंबई में जन्मे और पले-बढ़े होने के कारण मैं ऐसी घटनाओं से वाकिफ था, लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे साथ ऐसा होगा। खुद को बचाने के लिए मैंने फैसला किया कि कोई और मेरे पास ऐसे प्रस्ताव लेकर न आए। जिसे मुझे या परिवार को दुख हो।’

Advertisement

टेलीविजन शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ में अपने अभिनय के लिए मशहूर विहान वर्मा इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं। उन्होंने 17 साल की उम्र में अपने कास्टिंग काउच के अनुभव के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि कैसे एक व्यक्ति ने उन्हें कास्ट करने के लिए समझौता करने के लिए कहा था, जिससे वह हैरान रह गए। विहान ने कहा कि वह अपने माता-पिता को इस घटना के बारे में बताने से डरते थे क्योंकि उन्हें डर था कि वे उन्हें शोबिज छोड़ने के लिए कहेंगे। इस सीरियल में 20 साल का लीप आने वाला है। ऐसे में इस शो को कई एक्टर्स ने अलविदा कह दिया है।

17 साल की उम्र में हुआ शोषण

विहान वर्मा ने सितंबर 2021 में मोहित चव्हाण का रोल प्ले करने के लिए आदिश वैद्य को रिप्लेस किया था। वहीं अब विहान ‘गुम है किसी के प्यार में’ छोड़ रहे हैं। हेमा कमेटी की रिपोर्ट से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की भयावह स्थिति का खुलासा होने के बाद बॉलीवुड और हिंदी टेलीविजन इंडस्ट्री में भी इसका असर देखने को मिला। अब, विहान वर्मा ने अपने कास्टिंग काउच के अनुभव के बारे में बताया है। अभिनेता की उम्र सिर्फ 17 साल थी, जब उन्हें एक रोल पाने के लिए ‘समझौता’ करने के लिए कहा गया था। न्यूज18 को दिए गए इंटरव्यू में विहान ने बताया, ‘मुझे अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत में ही इस दुर्भाग्यपूर्ण अनुभव का सामना करना पड़ा। ऑडिशन के दौरान, एक व्यक्ति ने झटका देने वाला ऑफर मुझे दिया।’

View this post on Instagram

A post shared by Vihan V Verma (@vihansometimes)

विहान वर्मा इस शो से हुए हिट

‘गुम है किसी के प्यार में’ बंगाली टेलीविजन शो ‘कुसुम डोला’ का रिमेक है। इसमें पहले आयशा सिंह, नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा भट्ट ने अभिनय किया था। बाद में, इसमें दूसरी पीढ़ी के रूप में भाविका शर्मा, शक्ति अरोड़ा और सुमित सिंह ने अभिनय किया। जून 2024 से, इस सीरीज में ऐश्वर्या के साथ हितेश भारद्वाज और अमायरा खुराना नजर आ रही हैं।

Advertisement W3Schools
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×