स्किन के अंदर जाकर ऐसे काम करती है टैटू मशीन, Transparent Skin पर हुई इस्तेमाल, देखिए ये स्लो मोशन वीडियो...
जब एक सूई खाल के अंदर बाहर जाती है तो दर्द तो होना लाजमी है ही। वहीं आप भी कभी सोचते होंगे की आखिर ये टैटू मशीन शरीर के अंदर जाकर काम कैसे करती है। अब इसका जवाब भी आपको मिल जाएगा। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रही है।

बता दें, इस वीडियो को सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर @school_of_biology_sob ने शेयर किया है। साथ ही लिखा है-“टैटू बनवाना अक्सर स्किन से जुड़ी कुछ समस्याओं से जुड़ा होता है, इसे देखें पारदर्शी स्किन पर टैटू सुई और स्याही”। वहीं वीडियो पर काफी यूजर कमेंट भी कर रहे है। एक यूजर लिखता है-“अच्छा है, उसने स्लो मोशन का वीडियो पहले नहीं देखा था, अब उसे ज्यादा दर्द होगा”। वहीं एक यूजर ने लिखा- “मुझे टैटू बनवाने से नफरत है”। जबकि अन्य यूजर ने लिखा-“अच्छा है बाइबल में टैटू बनवाना पाप है”। वहीं एक यूजर ने लिखा- “मैं यह वीडियो तीन टैटू के साथ देख रही हूं”।

Join Channel