W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

टीम में चुने जाने पर खुश है यह खिलाड़ी, ट्विटर पर जो लिखा, वो हुआ वायरल

हम अक्सर सुनते है कि जब कोई नया खिलाड़ी होता है,जो कुछ ही मैच खेलकर अगर किसी बड़े टूर्नामेंट के लिए चयनित किए जाते है, तब उनका बयान आता है कि उनका सपना साकार हुआ,पर आज दिनेश कार्तिक के इस बयान से लोग काफी इमोशनल हो गए होंगे.

02:04 PM Sep 13, 2022 IST | Desk Team

हम अक्सर सुनते है कि जब कोई नया खिलाड़ी होता है,जो कुछ ही मैच खेलकर अगर किसी बड़े टूर्नामेंट के लिए चयनित किए जाते है, तब उनका बयान आता है कि उनका सपना साकार हुआ,पर आज दिनेश कार्तिक के इस बयान से लोग काफी इमोशनल हो गए होंगे.

टीम में चुने जाने पर खुश है यह खिलाड़ी  ट्विटर पर जो लिखा  वो हुआ वायरल
Advertisement

भारतीय की टीम तैयार हो चुकी है आने वाले विश्व कप के लिए. इसमें कुल 15 खिलाड़ी को शामिल किया गया. वहीं इसके अलावा 4 खिलाड़ी को भी स्टैंड बाय में रखा गया है जोकि तब 15 मेंबर की टीम में शामिल होंगे, जब कोई खिलाड़ी इंजर्ड हो जाए. हालांकि इस 15 मेंबर में एक खिलाड़ी ऐसे भी है, जिनका विश्व कप टीम में नाम होना एक सपने जैसा है. तो जिसना सपना साकार हो रहा है वो और कोई नहीं बल्कि टीम के सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी दिनेश कार्तिक हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने अंदर के फिलिंग को एक्सप्रेस करते हुए लिखा है कि ‘dreams do come true’. इस लाइन को देख तो कई लोग लेंगे पर समझना काफी मुश्किल होगा, क्योंकि उन्होंने जिस कॉन्टेक्स्ट में इस बात को ट्वीट किया वो सिर्फ क्रिकेट फैंस और कार्तिक के फैंस ही समझ पाएंगे. 

Advertisement
हम अक्सर सुनते है कि जब कोई नया खिलाड़ी होता है,जो कुछ ही मैच खेलकर अगर किसी बड़े टूर्नामेंट के लिए चयनित किए जाते है, तब उनका बयान आता है कि उनका सपना साकार हुआ,पर आज दिनेश कार्तिक के इस बयान से लोग काफी इमोशनल हो गए होंगे. कार्तिक तब से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे है जबसे टी20 फॉर्मेट की शुरुआत भी नहीं हुई थी. 2007 में जब भारत पहला विश्व कप जीता था, तब दिनेश कार्तिक भी उस टीम के सदस्य थे. उसके बाद से कार्तिक के जीवन में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला, पर कार्तिक ने हार नहीं मानी.
इसके बाद उन्होंने कड़ी मेहनत की और आज उन्हें सेलेक्टर्स ने टीम के फिनिशर्स के रूप में शामिल किया. हमने एशिया कप में भी देखा कि वो टीम के हिस्सा थे मगर पहले 2 मैच के बाद उन्हें प्लेइंग-11 से बाहर कर बेंच पर बैठा दिया गया और ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया गया था. वहीं जब भारत सूपर-4 में पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी की तब भारत अंत में सही से नहीं खेल पा रही थी, जिसका नतीजा हार हुआ, उस वक्त भी कप्तान रोहित शर्मा को लगा होगा कि दिनेश कार्तिक को प्लेइंग-11 से बाहर करना कहीं ना कहीं सही डिसीजन नहीं था. हालांकि इसके बाद भारतीय टीम अपनी गलती से कुछ सीखना जरूर चाहेगी.
Advertisement
कप्तान रोहित औऱ कोच द्रविड़ अब बिल्कुल भी नहीं चाहेंगे कि दिनेश कार्तिक टीम के लिए बेंच पर बैठे. उन्हें ना सिर्फ विश्व कप में बल्कि उससे पहले होने वाले सीरीज में भी, जब भारत का सामना होना है ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से. जब भी भारत के लिए दिनेश कार्तिक बेंच पर बैठे हैं, तब-तब हमने देखा है कि टीम को एक फिनिशर्स की कमी खली ही है. तो ऐसे में दिनेश का सफर कैसा होगा विश्व कप में, ये देखने वाली बात होगी.
Advertisement
Author Image

Advertisement
×