For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Shahrukh-Nayanthara की फिल्म 'जवान' में ये साउथ एक्टर आएगा नजर, कैमियो के लिए नहीं ली कोई फीस..

दीपिका को शाहरुख संग देख फैंस एक ही सवाल पूछ रहे क्या दीपिका ‘जवान’ में नजर आने वाली है। लेकिन खबरों की मानें तो साउथ का ये एक्टर शाहरुख की फिल्म में कैमियो करते दिखाई देने वाला है।

12:23 PM Aug 29, 2022 IST | Desk Team

दीपिका को शाहरुख संग देख फैंस एक ही सवाल पूछ रहे क्या दीपिका ‘जवान’ में नजर आने वाली है। लेकिन खबरों की मानें तो साउथ का ये एक्टर शाहरुख की फिल्म में कैमियो करते दिखाई देने वाला है।

shahrukh nayanthara की फिल्म  जवान  में ये साउथ एक्टर आएगा नजर  कैमियो के लिए नहीं ली कोई फीस

शाहरुख खान इन दिनों चेन्नई
में अपनी फिल्म ‘जवान’ की शुटिंग कर रहे हैं। कुछ दिन पहले शाहरुख, दीपिका और एटली
को चेन्नई एयरपोर्ट पर स्पाट किया गया था। वीडियो को देख फैंस काफी एक्साइटेड है।
बता दें कि ‘जवान’ में शाहरुख संग स्क्रीन शेयर करते हुए साउथ एक्ट्रेस नयनतारा
दिखाई देने वाली है। ऐसे में दीपिका को शाहरुख संग देख फैंस एक ही सवाल पूछ रहे
क्या दीपिका ‘जवान’ में नजर आने वाली है। लेकिन खबरों की मानें तो साउथ का ये एक्टर शाहरुख
की फिल्म में कैमियो करते दिखाई देने वाला है।

शाहरुख खान लंबे समय से
बड़े पर्दे से दूर है। हाल ही में रिलीज हुई ‘लाल सिंह चड्ढा’ में एक्टर कैमियो रोल
में दिखाई दिए थे। शाहरुख बैक टू बैक अपनी तीन फिल्मों की शूटिंग में बिजी है।
यशराज की फिल्म पठान, राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी और एटली की फिल्म जवान ये सभी फिल्म अगले साल बड़े पर्दे पर रिलीज
होंगी। फिलहाल शाहरुख ‘जवान’ की शूटिंग में व्यस्त है। शाहरुख चेन्नई में एक महीने
तक इस की शूटिंग करेंगे। खबरों की मानें तो फिल्म का शेड्यूल लंबा होने वाला है।
इसके बाद शाहरुख ‘डंकी’ की शूटिंग में व्यस्त हो जाएंगे।

शाहरुख पहली बार इस फिल्म
में साउथ एक्ट्रेस नयनतारा संग दिखाई देने वाले है। जब से ‘जवान’ की घोषणा हुई है, तब से यह फिल्‍म चर्चा का विषय बनी हुई है। टूटी-फूटी हालत
में पूरे चेहरे पर बैंडेज बंधे शाहरुख के फर्स्‍ट लुक ने तो ‘जवान’ को लेकर और भी ज्‍यादा उत्‍सुकता बढ़ा दी है।

कुछ दिन पहले
शाहरुख और जवान डायरेक्टर एटली के साथ दीपिका पादुकोण एयरपोर्ट पर नजर आई थी।
जिसके बाद से फिल्म में दीपिका के कैमियो की अटकले तेज हो गई थी। हालांकि अभी तक ‘जवान’ की टीम की तरफ से इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

Thalapathy Vijay Birthday: Know Net Worth, Luxury Cars, Income, Salary of  Tamil Actor

अब खबरों की मानें
तो ‘जवान’ में साउथ एक्टर थलापति विजय भी कैमियो रोल में दिखाई देने वाले हैं।
लेकिन सिर्फ इतना ही नहीं रिपोर्टस की माने तो विजय इस कैमियो के लिए कोई भी फीस
नहीं ले रहे है। फिल्म अगले साल 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ‘जवान’ में
शाहरुख-नयनतारा के साथ सान्या मल्होत्रा और सुनील ग्रोवर भी दिखाई दने वाले है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×