W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Lohri Outfit : Lohri के लिए एकदम परफेक्ट है Rasha Thadani का ये सूट

Rasha Thadani का सूट Lohri पर मचाएगा धूम

07:49 AM Jan 11, 2025 IST | Damini Singh

Rasha Thadani का सूट Lohri पर मचाएगा धूम

lohri outfit   lohri के लिए एकदम परफेक्ट है rasha thadani का ये सूट
Advertisement

Lohri के त्योहार के लिए अगर आपके मन में यह कंफ्यूज है कि इस दिन क्या पहने और अपने लुक को कैसे रखें तो आप राशा के इस सिंपल मगर खूबसूरत सूट लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।

लोहड़ी के लिए राशा का ये स्लीवलेस शरारा लुक आपके लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन है।

आप चाहें तो इस शुभ अवसर पर पीले कलर को भी चुन सकती हैं। वैसे तो ये शरारा काफी सिंपल है, लेकिन यह देखने में बहुत ही सुंदर है।

स्लीवलेस सूट में आप खुद को बेहतरीन दिखा सकती हैं। इसके साथ ही आप बालों को खुला रखें जो आपकी खूबसूरती को और बढ़ा देगी।

इस आउटफिट के साथ आप मिनिमल मेकअप और ज्वेलरी का चुनाव करें जो आपकी सुंदरता को बढ़ा देगी।

इसके साथ ही आप अपने दुपट्टे को राशा की तरह वन साइड से ले सकती हैं।

ये डार्क कलर ठंड के मौसम में आपकी सुंदरता को बढ़ा देगी। आप इसमें काफी अक्ट्रेक्टिव लगेंगी।

इस सूट को हल्के झुमकों के साथ कैरी किया जा सकता है। इसे कैरी करना भी काफी आसान है।

बता दें कि Raveena Tandon की बेटी इन दिनों अपनी डेब्यू फिल्म ‘Azaad’ को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं।

Rasha Thadani एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ काफी देसी जीवन जीती हैं। वह अक्सर सूट में नजर आती हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Damini Singh

View all posts

Advertisement
×