कर्जे में डूब चुका था ये सुपरस्टार, अब फिल्म के हिट होने के बाद चुकाएंगे सारे लोन
फ़िल्मी दुनिया में जितनी चकाचौंध देखने को मिलती हैं। उतनी शायद असल में होती नहीं हैं। आज हम ऐसी बातें इसलिए कर रहे हैं। क्यों की एक ऐसे ही अभिनेता ने अपनी पर्सनल लाइफ की कुछ तकलीफे शेयर की हैं।जिसे सुन आप ही आश्चर्य हो जाएंगे।
05:52 PM Jun 17, 2022 IST | Desk Team
फ़िल्मी दुनिया में जितनी चकाचौंध देखने को मिलती हैं। उतनी शायद असल में होती नहीं हैं। हम हमेशा ये सोचते हैं की परदे के सारे कलाकार कितनी ऐशो आराम की ज़िन्दगी जीते हैं। उन्हें तो शायद ही किसी सुविधा से वंचित रहना पड़ता हैं। लेकिन असल में हम ये गलत सोचते हैं। क्यों की इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे हैं जिन्हे आज भी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं। चाहे वो पैसे को लेकर हो या फिर घर को लेकर। और आज हम ऐसी बातें इसलिए कर रहे हैं। क्यों की एक ऐसे ही अभिनेता ने अपनी पर्सनल लाइफ की कुछ तकलीफे शेयर की हैं। जिस सुन आप ही आश्चर्य हो जाएंगे।
Advertisement
दरअसल बॉलीवुड सुपरस्टार कमल हासन, विजय सेतुपति और फहाद फासिल स्टारर निर्देशक लोकेश कनगराज की हालिया रिलीज फिल्म विक्रम को इन दिनों दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। फिल्म ने आसानी से कम ही वक्त में 300 करोड़ रुपये की कमाई का बड़ा आंकड़ा पार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म रिलीज के महज 11-12 दिन में ही वर्ल्डवाइड स्तर पर करीब 322 करोड़ रुपये की कुल कमाई हासिल कर चुकी है. जिसके बाद खुद सुपरस्टार कमल हासन भी खुशी से सातवें आसामान पर हैं।
इस अभिनेता ने सुनाई आपबीती
वही फिल्म की बंपर सक्सेस पर बात करते हुए हाल ही में फिल्म स्टार ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘अब मैं सारे लोन चुका सकता हूं। अपनी पसंद के कंटेंट पर काम कर सकता हूं। अपने दोस्तों और परिवार को भी कुछ दे सकता हूं.’ फिल्म को इतने अच्छे रिस्पांस मिलने के बाद एक्टर की ख़ुशी का ठिकाना नहीं हैं। दरअसल एक्टर में बड़े ही मेहनत और पूरी लगन से इस फिल्म को बनाया हैं। और अब इस अपार सफलता के बाद खुश होना तो लाजमी हैं।
अभिनेता ने टीम को बाटें महंगे तोहफे
Advertisement