PAKvsAUS: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के मैच में दिखा थॉर के हथौड़े का कैमियो
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने डेविड वार्नर का भी एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो मैच के 5वें दिन हथौड़े से पिच को ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं।
11:33 AM Mar 17, 2022 IST | Desk Team
पैट कमिंस का एक वीडियो हाल ही में वायरल हुआ था जब उन्होंने पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच कराची में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान कराची के नेशनल स्टेडियम में पिच फिक्स करने में अपने हाथ आजमाए थे। और अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने डेविड वार्नर का भी एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो मैच के 5वें दिन हथौड़े से पिच को ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं।
Advertisement
ये मुकाबला तो ड्रा हो चूका है लेकिन पीसीबी ने ट्विटर पर वार्नर का ये वीडियो मजेदार कैप्शन के साथ पोस्ट किया उन्होंने लिखा है, “द थॉर हैमर ने आज एक और कैमियो किया।” वहीं इस मजेदार ट्वीट का का मजा डबल तब हुआ जब वॉर्नर की पत्नी कैंडिस ने वीडियो को रीट्वीट किया और वार्नर के लिए एक मैसेज लिखा। कैंडिस ने लिखा “काश @ davidwarner31 घर के आसपास भी ऐसा थोड़ा और करते !!”
Advertisement
Next Article