For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

PM और मोदी स्टेडियम को मिली उड़ाने की धमकी, बदले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को छोड़ने की मांग

12:45 PM Oct 07, 2023 IST | NAMITA DIXIT
pm और  मोदी स्टेडियम को मिली उड़ाने की धमकी  बदले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को छोड़ने की मांग

Ahmedabad: हाल ही में मुंबई पुलिस को धमकी भरा एक मेल मिला है। बता दें इसमें प्रधानमंत्री और अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम को धमाके से उड़ाने की वार्निंग दी गई। गुरुवार रात मिले इस मेल में सेंडर ने इसके बदले भारत सरकार से 500 करोड़ रुपये की मांग की है। साथ ही कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को रिहाई भी मांगी गई है।
मुंबई पुलिस को धमकी भरा एक मेल मिला
आपको बता दें मालूम हो कि बिश्नोई दिल्ली की मंडोली जेल में बंद है और नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप के कई मैच होने हैं। ईमेल में कहा गया कि आतंकी गुट ने हमलों को अंजाम देने के लिए पहले से ही अपने लोगों को तैनात कर दिया है।सूत्रों के अनुसार, यह धमकी भरा मेल राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को भेजा गया था जिसकी सूचना उसने मुंबई पुलिस को दी है। माना जा रहा है कि यह मेल यूरोप से भेजा गया है।
मेल में दी गई धमकी फर्जी भी मालूम पड़ती
पुलिस अधिकारी ने बताया, 'एनआईए से हमें ईमेल मिला है। इसे लेकर हमने सभी संबंधित एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। हमें वह ईमेल आईडी भी मिली है जिससे एनआईए को ईमेल भेजा गया था। फिलहाल हम उसका पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। शुरुआती जांच में यह मेल यूरोप से भेजा गया मालूम पड़ता है।' पुलिस अधिकारी ने कहा कि मेल में दी गई धमकी फर्जी भी मालूम पड़ती है। यह विदेश में बैठे किसी व्यक्ति की शरारत हो सकती है। हालांकि, सभी क्रिकेट मैचों की सुरक्षा की समीक्षा की जाएगी और जरूरत पड़ी तो सिक्योरिटी बढ़ाई जा सकती है।
संदेश के जरिए देश के लोगों को धमकी दी
दरअसल, अहमदाबाद पुलिस की साइबर अपराध शाखा ने FIR में कहा कि पन्नू ने किसी विदेशी नंबर से पहले से रिकॉर्ड किए संदेश के जरिए देश के लोगों को धमकी दी। साइबर अपराध शाखा के उप निरीक्षक एचएन प्रजापति की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया, 'संज्ञान में आया है कि कई लोगों को फोन नंबर +447418343648 से पहले से रिकॉर्ड धमकी भरा संदेश मिला है।

 

Advertisement
Advertisement
Author Image

NAMITA DIXIT

View all posts

Advertisement
×