तीन दिवसीय मेवाड़ महोत्सव धूमधाम से आगाज
राजस्थान में झीलों की नगरी उदयपुर में जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के साझे में तीन दिवसीय मेवाड़ महोत्सव का आगाज सोमवार के धूमधाम से हुआ।
10:19 PM Apr 04, 2022 IST | Desk Team
राजस्थान में झीलों की नगरी उदयपुर में जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के साझे में तीन दिवसीय मेवाड़ महोत्सव का आगाज सोमवार के धूमधाम से हुआ।इस अवसर पर हुए विविध पारंपरिक आयोजन के दौरान झीलों के सौंदर्य के साथ मेवाड़ की संस्कृति की अनूठी झलक देखने को मिली। ओल्ड सिटी में घंटाघर से गणगौर घाट तक विभिन्न समाज की ओर से गणगौर सवारी निकाली गई। विभिन्न समाज की महिलाओं-पुरूषों ने पारंपरिक वेशभूषा धारण कर गणगौर की सवारी निकाली। लोकगीतों एवं लोकनृत्यों के साथ लोक संस्कृति की अनुपम छटा के बीच निकली गणगौर की सवारी से सम्पूर्ण शहर का वातावरण सुरम्य और आकर्षक बना दिया।
Advertisement
लोगों में मची रही सेल्फी लेने की होड़
गणगौर के पर्व पर शिव-पार्वती के रूप में पूजनीय गणगौर व ईशर जी की अनूठी छवि विशेष आकर्षण का केन्द, रही। महिलाओं के सिर पर अ1ाकर्षक वेशभूषा एवं श्रृंगार से सुसज्जित गणगौर व ईशर जी की प्रतिमा ने सभी को आकर्षित किया।
मेवाड़ महोत्सव के पहले दिन ही शहरवासियों में अपूर्व उत्साह एवं उमंग के साथ सेल्फी की विशेष होड दिखी। महिलाएं एवं बालिकाएं लेकसिटी के सौंदर्य के बीच गणगौर की प्रतिमा के साथ सेल्फी लेते काफी उत्साहित दिखी। उत्साह और उमंग के इस खुबसूरत माहौल के बीच हर कैमरा-मोबाइल व्यस्त दिखा।
Advertisement