Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

तीन स्थानीय पत्रकारों पर 10-15 लोगों के समूह ने हमला किया

जयपुर के कालवाड क्षेत्र में बुधवार को 10-15 लोगों के एक समूह ने तीन स्थानीय पत्रकारों पर हमला कर उनकी कार को क्षतिग्रस्त कर दिया।

10:18 PM May 25, 2022 IST | Desk Team

जयपुर के कालवाड क्षेत्र में बुधवार को 10-15 लोगों के एक समूह ने तीन स्थानीय पत्रकारों पर हमला कर उनकी कार को क्षतिग्रस्त कर दिया।

जयपुर के कालवाड क्षेत्र में बुधवार को 10-15 लोगों के एक समूह ने तीन स्थानीय पत्रकारों पर हमला कर उनकी कार को क्षतिग्रस्त कर दिया।
Advertisement
कार में सवार पत्रकारों को रोककर किया हमला 
पुलिस ने बताया कि स्थानीय अखबार के संपादक रामनिवास मंडोलिया, उनके रिर्पोटर कमल डेगडा और एक अन्य पत्रकार विवेक सिंह कार से जा रहे थे उसी दौरान एसयूवी में सवार आरोपियों ने उनकी कार को रोका और उनपर हमला कर उन्हें घायल कर दिया।
आर्टिकल छापने से नाराज थे हमलावर 
रामनिवास ने अपने बयान में आरोप लगाया कि उन पर हमला एक स्थानीय कांग्रेस नेता डब्बू बना की शह पर किया गया। कांग्रेस नेता अखबार में छपे उनके खिलाफ एक आर्टिकल से नाराज थे।
हत्या के प्रयास जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज 
पुलिस ने तीनों को तुरंत नजदीक के निजी अस्पताल पहुंचाया और आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 143, 341, 323, 307, 427 और हथियार कानून के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस उपनिरीक्षक रामेश्वर लाल ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी में चार नामजद लोग है। हमले में शामिल आरोपियों की तलाश के लिये पुलिस की टीमें गठित की गई है।
 
Advertisement
Next Article