लुधियाना में बाइक सवार तीन लुटेरो ने हथियार दिखाकर लूटा कैश, तो अमृतसर में भी 22 लाख की 4 लुटेरों ने नकदी लूटी, मामले दर्ज
लुधियाना के हंबड़ा रोड़, बलोके में बाइक पर जा रहे दो युवकों को तीन बाइक सवार लुटेरों ने घेर लिया। हथियार दिखा कर लुटेरों ने युवकों से कैश वाला बैग लूट लिया
लुधियाना-अमृतसर : औद्योगिक नगर लुधियाना में 3 बाइक सवार लुटेरों ने 2 युवकों से कैशवाला बैग लूटा तो गुरू की नगरी अमृतसर में अलग-अलग व्यापारियों से नकदी इकटठी करके बेंक में जमा करवाने वाली एक निजी कंपनी के मुलाजिम से 22 लाख की नकदी 2 मोटर साइकिल सवार 4 लुटेरों द्वारा लूटे जाने की खबर है। हालांकि पुलिस के मुताबिक नकदी 10 लाख के करीब बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक लुधियाना के हंबड़ा रोड़, बलोके में बाइक पर जा रहे दो युवकों को तीन बाइक सवार लुटेरों ने घेर लिया। हथियार दिखा कर लुटेरों ने युवकों से कैश वाला बैग लूट लिया। इसके बाद लुटेरे धमकाते हुए फरार हो गए। सूचना के बाद थाना हैबोवाल की पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने इस मामले में पखोवाल के रहने वाले अतुल सरोई की शिकायत पर तीन अज्ञात युवकों पर मामला दर्ज किया है। वारदात देर शाम की है। अतुल ने बताया कि वह अपने साथी सुभाष के साथ बाइक पर हैबोवाल से हंबड़ा रोड़ स्थित बलोके की तरफ जा रहे थे।
इस बीच बाइक पर तीन युवक आए। उन युवकों ने मुंह पर रूमाल बांध रखे थे। युवकों ने अपना बाइक, उसकी बाइक के सामने लगा दिया और उन्हे रोक कर हथियार की नोक पर कैश ले लिया। उनके पास एक बैग था, जिसमें 7980 रुपए पड़े हुए थे और कंपनी के आईडी कार्ड व जरूरी दस्तावेज थे। जोकि लुटेरे लूट ले गए। एएसआई ज्ञान सिंह ने बताया कि इस मामले में पर्चा दर्ज कर लिय गया है। आरोपियों की पहचान के लिए जहां वारदात हुई, उसके आसपास के इलाके के सीसीटीवी कैमरे चैक किए जा रहे है।
जबकि अमृतसर की घटना शाम 3 और 4 बजे के मध्य बताई जा रही है। नकदी जमा करवाने वाली कंपनी रेडीएनट का मुलाजिम कुलंविद्र सिंह अजनाला रोड़, पुरानी जेल रोड़ पर जा रहा था कि अचानक 2 मोटर साइकिलों पर आए 4 लुटेरे गोलियां चलाकर बैग छीन ले गए। पीडि़त के अनुसार इस बैग में 22 लाख की नकदी थी जबकि पुलिस का कहना है कि इसमें कुछ नकदी उसने बैंक में जमा करवा दी थी और उसके पास 10 लाख के करीब नकदी हो सकती है।
मामले की गंभीरता देखते हुए डीसीपी जगमोहन सिंह एडीसी जगजीत सिंह वालिया और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों को ख्ंागाल रही है। डीसीपी जगमोहन सिंह के मुताबिक पुलिस द्वारा समस्त इलाके में नाकाबंदी करके लुटेरों को ढूंढने के लिए पुलिस टीमें रवाना हो चुकी है और दोषियों को जल्द गिरफतार किया जाएंगा।
– सुनीलराय कामरेड
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।