क्रिसमस त्योहार के दौरान अहमदाबाद होकर चलेंगी तीन विशेष ट्रेनें
क्रिसमस त्योहार के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए तथा इस अवधि के दौरान यात्रियों द्वारा की गई विशेष ट्रेनों की मांग के मद्देनजर पश्चिम रेलवे ने तीन विशेष ट्रेनों को अहमदाबाद होकर चलाने का निर्णय लिया है।
06:57 PM Dec 24, 2019 IST | Shera Rajput
Advertisement
क्रिसमस त्योहार के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए तथा इस अवधि के दौरान यात्रियों द्वारा की गई विशेष ट्रेनों की मांग के मद्देनजर पश्चिम रेलवे ने तीन विशेष ट्रेनों को अहमदाबाद होकर चलाने का निर्णय लिया है।
Advertisement
Advertisement
मंडल के जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने यूनीवार्ता को मंगलवार को बताया कि ट्रेन संख्या 09204 भावनगर-मैंगलोर विशेष ट्रेन विशेष किराये के साथ भावनगर से बुधवार 25 दिसम्बर को 21.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.15 बजे वसई रोड तथा तीसरे दिन शुक्रवार को 06.20 बजे मैंगलोर पहुँचेगी।
Advertisement
इसी तरह वापसी यात्रा के दौरान ट्रेन सं। 09203 मैंगलोर-भावनगर विशेष ट्रेन विशेष किराये के साथ मैंगलोर से शुक्रवार 27 दिसम्बर को 09.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 03.30 बजे वसई रोड तथा तीसरे दिन शनिवार को 17.15 बजे भावनगर पहुँचेगी।
यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में सिहोर (गुजरात) सोनगढ़, धोला जंकन, बोटाड जंक्शन, वीरमगाम जं, अहमदाबाद जं, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी, वसई रोड, पनवेल, रोहा, खेड़, चिपलूण, रत्नागिरि, कनकवली, सावंतवाड़ रोड, थिविम, मडगाँव, कारवार, कुमटा, मुकाम्बिका रोड बायंडूर, उडुपी और मुल्की स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान एवं द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।
ट्रेन सं। 09402 अहमदाबाद-थिविम विशेष ट्रेन अहमदाबाद से शनिवार, 28 दिसम्बर को 19.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13.30 बजे थिविम पहुँचेगी। इसी तरह वापसी यात्रा के दौरान ट्रेन सं। 09401 थिविम-अहमदाबाद विशेष ट्रेन थिविम से रविवार, 29 दिसम्बर को 16.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.45 बजे अहमदाबाद पहुँचेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर एवं शयनयान डिब्बे होंगे।
यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में नडियाद, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी, वसई रोड, पनवेल, रोहा, खेड़, चिपलूण, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरि, कनकावली, कुडाल एवं सावंतवाड़ रोड स्टेशनों पर ठहरेगी।
ट्रेन सं। 09564 जामनगर-थिविम विशेष ट्रेन जामनगर से शुक्रवार, 27 दिसम्बर को 10.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12.30 बजे थिविम पहुँचेगी। इसी तरह वापसी यात्रा के दौरान ट्रेन सं।
09563 थिविम-जामनगर विशेष ट्रेन थिविम से शनिवार, 28 दिसम्बर को 13.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 17.10 बजे जामनगर पहुँचेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान एवं द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में हापा, राजकोट, वांकानेर, सुरेन्द्रनगर, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, वापी, वसई रोड, पनवेल, रोहा, खेड़, चिपलूण, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरि, कनकावली, कुडाल एवं सावंतवाड़ रोड स्टेशनों पर ठहरेगी।

Join Channel