For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

झारखंड में तीन युवकों की डूबने से मौत, एक की तलाश जारी

दामोदर नदी में युवक लापता, तलाश जारी…

06:17 AM Jun 02, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat

दामोदर नदी में युवक लापता, तलाश जारी…

झारखंड में तीन युवकों की डूबने से मौत  एक की तलाश जारी

झारखंड में रविवार को तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई, जबकि एक युवक की तलाश जारी है। सिंदरी में दामोदर नदी में स्नान करते समय दो दोस्तों में से एक का शव मिला, जबकि दूसरे की तलाश जारी है। गिरिडीह में जलस्रोत में डूबने से एक युवक की मौत हुई। तीसरी घटना में एक अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ।

झारखंड में रविवार को जलाशयों में डूबने की अलग-अलग घटनाओं में तीन की मौत हो गई है। वहीं, दामोदर नदी में डूबे एक अन्य युवक की तलाश जारी है। पहली घटना धनबाद जिले के सिंदरी की है, जहां दामोदर नदी के मोहलबनी घाट पर स्नान करने गए पांच दोस्तों में से दो डूब गए। इनमें से एक राहुल मलिक का शव निकाल लिया गया है, जबकि उसके चचेरे भाई शिवम मलिक की तलाश में गोताखोर लगाए गए हैं।

मृतक राहुल मलिक सिंदरी के भोजूडीह में काम करने वाले रेलवे कर्मचारी दयानंद मलिक का पुत्र था। बताया गया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने की खुशी में सभी छात्र घूमने गए थे।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो ने धनबाद उपायुक्त से नदी में डूबे युवक की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम भेजने की मांग की। दूसरी घटना गिरिडीह के सरिया के राजदाह धाम की है, जहां बहने वाले जलस्रोत में डूबने से 18 वर्षीय शेखर मोदी की मौत हो गई। शेखर अपने दो साथियों के साथ नहाने गया था। इस दौरान वह गहरे पानी में चला गया। राजदाह धाम समिति के लोगों ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शेखर के शव को बाहर निकाला।

सरिया थाने की पुलिस ने किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा है। तीसरी घटना भी गिरिडीह जिले की है, जहां तिसरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कोदईबांग डैम से एक अज्ञात युवती का शव बरामद किया गया। बताया गया कि डैम में नहाने गए एक युवक ने शव को पानी में तैरते देखा और तुरंत ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे और युवती का शव बाहर निकाला गया। फिलहाल मृत युवती की पहचान नहीं हो पाई है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Rahul Kumar Rawat

View all posts

Advertisement
×