Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बंधा हुआ या रुका हुआ,व्यापार में तरक्की के लिए सोमवार के दिन करें ये चमत्कारी उपाय

लोग अपने व्यापार-व्यवसाय को जमाने और उसकी प्रगति के लिए ना जाने कितने ही जतन करते हैं। यदि आपका व्यापार नहीं चल रहा या आपको लगता है कि आपका व्यापार को किसी ने बंधवा रखा है तो आप ये उपाय जरुर करें

11:10 AM Oct 31, 2022 IST | Desk Team

लोग अपने व्यापार-व्यवसाय को जमाने और उसकी प्रगति के लिए ना जाने कितने ही जतन करते हैं। यदि आपका व्यापार नहीं चल रहा या आपको लगता है कि आपका व्यापार को किसी ने बंधवा रखा है तो आप ये उपाय जरुर करें

लोग अपने व्यापार-व्यवसाय को जमाने और उसकी प्रगति के लिए ना जाने कितने ही जतन करते हैं। यदि आपका व्यापार नहीं चल रहा या आपको लगता है कि आपका व्यापार को किसी ने बंधवा रखा है तो आप ये उपाय जरुर करें।आज के युग में अधिकांश लोग नौकरी की अपेक्षा व्यापार तथा व्यवसाय करना अधिक पसंद करते हैं। इसका कारण यह है कि नौकरी में एक निश्चित ही पैसा मिलेगा,वही अपने  काम से पैसा ज्यादा मिल सकता है।
Advertisement
पर हर बार ऐसा नहीं होता,कई बार अपने काम में मुनाफे की जगह नुकसान होने लगता है। ऐसे में कुछ लोग विभिन्न प्रकार के क्रियाकलापों तथा विभिन्न हथकंडों को अपनाते है पर कई बार ऐसा करने के बावजूद व्यवसाय या व्यापार में सफल नहीं हो पाते। कई तो निराश होकर उसे बंद कर देते हैं। ऐसी स्थिति में आप इन उपाय को आजमा कर अपने व्यापार एवं व्यवसाय को चमका सकते हैं। इन से कार्यस्थल, दुकान या फैक्टरी आदि की उत्तरोत्तर उन्नति का विकास होने लगता है।
सोमवार के दिन 12 गोमती चक्र को कपड़े में बांध कर कार्यस्थल की चौखट पर लटका दें ताकि ग्राहक उसके नीचे से निकलें। इससे भी व्यापार में वृद्धि होती है।
एक नारियल को चमकीले नए लाल वस्त्र में लपेट कर व्यवसाय स्थल पर रखने से व्यवसाय में उत्तरोत्तर वृद्धि होती है।
सोमवार के दिन दान करने का भी बहुत महत्व होता है। मान्यता है कि इस दिन शाम को काले तिल और कच्चे चावल को मिलाकर दान करने से रुपए-पैसों से जुड़ी दिक्कत दूर होती है। इतना ही नहीं इससे पितृ दोष का प्रभाव भी कम होता है।
नंदी भगवान शिव के प्रिय हैं।सोमवार के दिन नंदी बैल को घास खिलाना अच्छा होता है। इससे सुख और समृद्धि में वृद्धि होती है।
यदि व्यवसाय में निरंतर हानि हो रही हो तो वट वृक्ष की जड़ लाकर उसे रेशमी धागे में बांधकर दुकान के मुख्य द्वार के समीप लटका दें। अगर कच्चे रेशमी धागे को लाल चंदन से रंग लिया जाए तो शीघ्र ही लाभ होने लगता है।
देसी कपूर और रोली को जलाकर उसकी राख बना लें। फिर उस राख को गल्ले में रखें। इससे व्यापार बढ़ता है।
दुकान या व्यवसाय स्थल को खोलने से पहले मुख्य द्वार के दोनों तरफ गंगाजल छिड़कें। दिन काफी लाभदायक होगा।
Advertisement
Next Article