जंगल सफारी करने निकले थे जीप में यात्री, अचानक सामने आ गया बाघ, देखें वीडियो
अगर आप जंगल में सफारी करने गए हैं और उस दौरान आपको बाघ दिखाई दे जाए तो नजारा ही खूबसूरत हो जाता है। हालांकि जब वही बाघ आपकी गाड़ी के पास में आ जाए
09:49 AM Oct 31, 2019 IST | Desk Team
अगर आप जंगल में सफारी करने गए हैं और उस दौरान आपको बाघ दिखाई दे जाए तो नजारा ही खूबसूरत हो जाता है। हालांकि जब वही बाघ आपकी गाड़ी के पास में आ जाए तो आपकी जान ही सूक जाती है। ऐसी ही मामला सामने आया जब कुछ यात्र जीप में जंगल सफारी कर रहे थे और उनके सामने एक बाघ आ गया।
Advertisement
बाघ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इंडियन फॉरेस्ट सर्विस ऑफिसर सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर अकांउट पर पोस्ट किया। सोशल मीडिया पर सुशांत नंदा बहुत सक्रिय रहते हैं। अक्सर वह सोशल मीडिया पर जंगल के कई वीडियो शेयर करते देखे गए हैं। सुशांत नंदा के सभी वीडियो वायरल भी हो जाते हैं। सुशांत ने ऐसा ही एक वीडियो फिर से पोस्ट किया है।
इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि यात्रियों को जंगल सफारी कराने वाली जीप से बाघ कुछ ही दूरी पर है। ड्राइवर बाघ को देखकर इतना डर जाता है कि वह जीप को पीछे ही ले लेता है। उसके बाद झाड़ियों की ओर बाघ चला जाता है बाद में वह जंगल में चला जाता है।
सुशांत नंदा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, कितना पास था? इस सफारी को देखने के बाद पता चला कि पास और बहुत पास होना क्या होता है। ये समझने का समय है कि निकटता और नजदीक होना अलग है। हमें समझना चाहिए कि जानवरों को भी अपने स्पेस की जरूरत होती है।
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर इंडिययन फॉरेस्ट सर्विट के दूसरे ऑफिसर रमेश पांडे ने शेयर करते हुए कहा, टाइगर एक गुप्त जानवर है, अलगाव पसंद करता है, एक शांत जीवन जीता है। व्यक्ति को अपने आचरण में रचना की सुंदरता, विचारशीलता और गौरव का अवलोकन करना चाहिए। कोई इसे निकट से नहीं देख पाएगा।
सोशल मीडिया यूजर्स ने ऐसे दी अपनी प्रतिक्रियाएं
1.
2.
3.
Advertisement