For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

प्रेमिका की तलाश में बाघ ने तय किया 350 किमी का सफर, महाराष्ट्र से तेलंगाना पहुंचा

आपने प्यार की तलाश में लोगों को सरहदें पार करते सुना होगा, पर क्या कभी किसी जानवर को प्यार में भटकते देखा है?

09:57 AM Nov 20, 2024 IST | Ayush Mishra

आपने प्यार की तलाश में लोगों को सरहदें पार करते सुना होगा, पर क्या कभी किसी जानवर को प्यार में भटकते देखा है?

प्रेमिका की तलाश में बाघ ने तय किया 350 किमी का सफर  महाराष्ट्र से तेलंगाना पहुंचा

आपने प्यार की तलाश में लोगों को सरहदें पार करते सुना होगा, पर क्या कभी किसी जानवर को प्यार में भटकते देखा है?

टाइगर ‘जॉनी’ अपने प्यार की तलाश में दर-दर भटक रहा है

वह अपनी प्रेमिका (बाघिन) की खोज में कभी जंगल तो कभी नेशनल हाइवे पर देखा गया है

अपनी प्रेमिका की तलाश में ‘जॉनी’ पिछले 25 दिनों में करीब 350 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर चुका है, उसकी यह यात्रा अभी जारी है

महाराष्ट्र से टाइगर ‘जॉनी’ अपनी प्रेमिका की खोज में भटकते हुए तेलंगाना पहुंच गया, इस बीच वह काफी भावुक नजर आ रहा

वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, टाइगर ‘जॉनी को बाघिन की गंध मिल गई है, वह उसी गंध का पीछा करते हुए उसे तलाश कर रहा है

वन अधिकारियों और विशेषज्ञों का कहना है कि ‘जॉनी’ आदिलाबाद जिले समेत महाराष्ट्र के कई जंगलों में घूमा, उसके बाद वह तेलंगाना के उटनूर मंडल में पहुंचा

अधिकारियों के मुताबिक, महाराष्ट्र के नर बाघ अपने साथी बाघिन की तलाश में आदिलाबाद जिले के जंगलों में चले जाते हैं, इसी तलाश में ‘जॉनी भी दर-दर भटक रहा है

Advertisement
Advertisement
Author Image

Ayush Mishra

View all posts

Advertisement
×