Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

होली के समय इन राज्यों में कड़ी सख्ती, महाराष्ट्र के कई जिलों में 31 मार्च तक लॉकडाउन

81 फीसद सैंपलों में यूके में पाए जाने वाले वायरस के इस वेरिएंट की मौजूदगी से पंजाब की चिंताए और अधिक बढ़ गई है क्योंकि इसका फैलाव 40 से 70 फीसद ज्यादा होता है।

12:04 PM Mar 24, 2021 IST | Desk Team

81 फीसद सैंपलों में यूके में पाए जाने वाले वायरस के इस वेरिएंट की मौजूदगी से पंजाब की चिंताए और अधिक बढ़ गई है क्योंकि इसका फैलाव 40 से 70 फीसद ज्यादा होता है।

भारत में पिछले साल मार्च के आखिरी दिनों में ही कोरोना बेकाबू हो गया था जिसके बाद केंद्र सरकार ने लॉक डाउन लगाने का फैसला लिया था इस बार भी मार्च महीने के आखिरी दिनों में ही इसका संक्रमण तेज़ी से फैलता हुआ नज़र आ रहा है इसी के एहतियातन कई राज्यों की सरकार ने कुछ कड़े फैसले लिए है। 
Advertisement
सख्त फैसले लेने वालों में अधिकतर वे राज्य शामिल है जहाँ कोरोना लगातार बढ़ता ही जा रहा है। होली के समय में इन राज्यों में कई तरह सख्तियां की गई हैं जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इन राज्यों में सबसे पहले नंबर पर है महाराष्ट्र जहाँ हर रोज़ करीब 25000 से अधिक मामले देखने को मिल रहे है। 
आपको बता दें कि महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में परभणी जिले कोविड-19 मामलों में वृद्धि को देखते हुए आज से 31 मार्च तक लॉकडाउन के तहत रखा जाएगा। मध्‍य प्रदेश की सरकार कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कुछ शहरों में रविवार को लॉकडाउन लगाने पर विचार कर रही है। महाराष्ट्र सरकार ने पहले से ही नागपुर में 31 मार्च तक लॉकडाउन लगाया हुआ है। वहीं दूसरी तरफ, दिल्‍ली सरकार ने भी सार्वजनिक स्‍थानों पर होली मनाने से रोक लगा दी है।
महाराष्ट्र के अलावा पंजाब, गुजरात में भी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए नाइट कर्फ्यू जैसे कड़े कदम उठाए गए हैं। गुजरात के अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट में 31 मार्च तक नाइट कर्फ्यू है। पंजाब राज्य की बात करें तो यहाँ लुधियाना, पटियाला, होशियारपुर, जालंधर और फतेहगढ़ साहिब सहित कई शहरों में रात 9 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू है।
देश में कोरोना के यूके वैरियंट के मामलों में भी इज़ाफ़ा देखा गया है। आपको बता दें कि भारत में अब तक यूके, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील के कोरोना वायरस वेरिएंट के करीब 795 मरीज सामने आ चुके हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय इस सम्बन्ध  में बताया कि म्‍यूटेंट स्‍ट्रेन में 18 मार्च के बाद से 395 की बढ़ोत्‍तरी हुई है। पंजाब के लोगों को अब और सावधान होने की जरूरत है। 
जीनोम टेस्टिंग के लिए राज्य से नेशनल सेंटर फार डिजीज कंट्रोल को भेजे गए 401 सैंपलों में से 326 में कोरोना वायरस का यूके वेरिएंट पाया गया है। 81 फीसद सैंपलों में यूके में पाए जाने वाले वायरस के इस वेरिएंट की मौजूदगी से पंजाब की चिंताए और अधिक बढ़ गई है क्योंकि इसका फैलाव 40 से 70 फीसद ज्यादा होता है।
बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने भी बीते मंगलवार को बड़ा फैसला लिया और टीकाकरण अभियान को बढ़ाने के लिए अब 45 साल से ऊपर सभी को टीका लगाए जाने की केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने घोषणा की है। फिलहाल अब देखना ये होगा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा उठाये गए सख्त कदम और लोगों के एहतियात किस हद तक कोरोना के इन बढ़ते मामलों पर लगाम लगाते है।    
Advertisement
Next Article