इस लड़की ने बॉलीवुड गानों पर पीएम के ऑफिस में घुसकर बनाया TikTok वीडियो, पाकिस्तान में मचा बवाल
इन दिनों सोशल मीडिया पर टिकटॉक की स्टार हरीम शाह सुर्खियों में छाई हुईं हैं। हाल ही में पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के ऑफिस में हरीम शाह दिखाई दी थीं।
10:09 AM Oct 24, 2019 IST | Desk Team
इन दिनों सोशल मीडिया पर टिकटॉक की स्टार हरीम शाह सुर्खियों में छाई हुईं हैं। हाल ही में पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के ऑफिस में हरीम शाह दिखाई दी थीं। बता दें कि ऑफिस के अंदर हरीम शाह ने टिकटॉक वीडियो बनाया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
Advertisement
हरीम शाह के फैन्स की बात करें तो लाखों में टिकटॉक पर फैन्स हैं। पाक के विदेश मंत्री और प्रधानमंत्री विदेश मंत्रालय के ऑफिस में जिस कुर्सी पर बैठते हैं उसी पर हरीम बैठी नजर आईं। बॉलीवुड और पंजाबी गाने इस वीडियो में बजते हुए सुनाई दे रहे हैं।
खबरों के अनुसार, हरीम के इस वायरल वीडियो के बाद दो लोगों ने कड़ी आलोचना की है। लोकल मीडिया की खबरों की मानें तो इस मामल की जांच अधिकारियों ने शुरु कर दी है। हरीम शाह ने अपने इस वीडियो के बारे में मीडिया से कहा कि, हां, मैं अनुमति लेने के बाद कार्यालय में गई थी। यदि यह नियमों के विरुद्ध था, तो उन्हें मुझे वीडियो बनाने की अनुमति नहीं देनी चाहिए थी।
हरीम शाह ने आगे अपने बयान में कहा,नेशनल असेंबली भी मैं गई वहां पर मुझे उन्होंने पास दिया था। मेरी एंट्री वहां पर अच्छे से हुई। वहां पर अंदर जाने से किसी भी सुरक्षाकर्मी ने मुझे रोका नहीं और मुझे किसी भी तरह की दिक्कत भी नहीं हुई। पाक के कई मशहूर राजनेताओं के साथ हरीम शाह को देखा गया है।
फैयाज उल हसन चैहान के साथ भी हरीम शाह दिखाई दी गईं हैं। हरीम शाह के इस वीडियो के वायरल होने के बाद पहले खबर आई थी कि वह पीएम सचिवालय गई थीं। हालांकि उसके बाद खबर आई थी कि वह विदेश मंत्रालय की बिल्डिंग में गईं। हरीम शाह के इस वीडियो के बाद जांच के आदेश दिए जा चुके हैं।
सोशल मीडिया में वायरल हो रही इस वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट किए हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, क्या ये है पाकिस्तान सरकार की गंभीरता। जबकि दूसरे यूजर ने कहा, हरीम शाह जैसे लोग पीएम आवास में हैं। हमें समझना चाहिए कि पाकिस्तान सरकार कितनी गंभीर है।
एक अन्य यूजर ने कहा, टिकटॉक क्रिएटर हरीम शाह न केवल स्वतंत्र रूप से घूम रही हैं, बल्कि भारतीय गानों के साथ पीएम की कुर्सी पर बैठी हैं? हम सम्मानित राष्ट्रीय संस्थानों की प्रतिष्ठा के लिए क्या कर रहे हैं? क्या ऐसे लोगों से पूछने वाला कोई नहीं है?
Advertisement