चेन्नई पहुंचकर तिलक वर्मा ने धोनी को किया याद, कहा- यह शहर उनका पर्याय
चेन्नई में एमएस धोनी की यादों में खोए तिलक वर्मा, भारतीय टीम का जोरदार स्वागत
भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के लिए चेन्नई पहुंच गई है। इस मौके पर भारत के युवा बल्लेबाज़ तिलक वर्मा ने चेन्नई के महेंद्र सिंह धोनी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा की ये शहर पूर्व कप्तान का पर्याय है। भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज की शुरुआत कोलकाता में पहला टी20 7 विकेट से जीतकर की। अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाज़ी कर इंग्लैंड को पहली पारी में महज़ 132 रनों पर ढेर कर दिया था।
लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिषेक शर्मा ने फॉर्म में वापसी की और 34 गेंदों में 79 रन बनाए। अभिषेक की पारी में 8 छक्के और 5 चौके शामिल थे। सीरीज में 1-0 की बढ़त के साथ भारतीय टीम चेन्नई के लिए रवाना हुई।
Kolkata ✈️ Chennai#TeamIndia have arrived for the 2nd #INDvENG T20I 😎
@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/mlSXuJeVfh— BCCI (@BCCI) January 24, 2025
मुख्य कोच गौतम गंभीर की अगुवाई वाली टीम काफी खुश नज़र आई। तिलक वर्मा ने कैमरामैन से बात की और कहा की चेन्नई उन्हें एमएस धोनी और सुपरस्टार एक्टर रजनीकांत की याद दिलाता है। उन्होंने स्थानीय खिलाड़ियों वाशिंगटन सुंदर और वरुण चक्रवर्ती से घर का बना खाना भेजने के लिए भी कहा।
जब भारतीय टीम होटल पहुंची तो स्टाफ और प्रशंसकों ने उनका काफी ज़ोरो शोरो से स्वागत किया। दूसरा टी20 25 जनवरी को शाम 7 बजे से खेला जाएगा। भारत के प्लेइंग XI में बदलाव की कोई संभावना नहीं है। दूसरी ओर इंग्लैंड के पास सोचने के लिए काफी कुछ है। उन्हें एक मज़बूत रणनीति बनाकर वापसी करनी होगी।