Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Tim Southee ने T20i क्रिकेट में बनाया बड़ा रिकॉर्ड, Shakib Al Hasan को इस मामले में छोड़ा पीछे

इंग्लैंड क टीम ने 140 रन का टारगेट केवल 14 ओवर में हासिल कर लिया और मैच को 7 विकेट से अपने नाम किया। हालांकि, इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान और अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। साउदी अब इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

03:12 PM Aug 31, 2023 IST | Desk Team

इंग्लैंड क टीम ने 140 रन का टारगेट केवल 14 ओवर में हासिल कर लिया और मैच को 7 विकेट से अपने नाम किया। हालांकि, इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान और अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। साउदी अब इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

इस समय न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां पर दोनों टीमों के बीच 4 टी20 और 4 वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। 30 अगस्त से टी20 सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। बुधवार को पहला मैच रिवरसाइड ग्राउंड में खेला गया। जहाँ इंग्लैंड क टीम ने 140 रन का टारगेट केवल 14 ओवर में हासिल कर लिया और मैच को 7 विकेट से अपने नाम किया। हालांकि, इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान और अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। साउदी अब इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
Advertisement
140 रन के टारगेट को डिफेंड करते हुए साउदी ने पहले ही ओवर में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को आउट किया और इस विकेट के साथ  टिम साउदी इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए।  साउदी ने शाकिब अल हसन के 140 विकेटों को पीछे छोड़ते हुए अब अपने नाम 141 विकेट कर लिए है। टिम साउदी ने 111 टी20आई मैच खेले हैं, जिनकी 109 पारियों में  23.29 की औसत 141 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान साउदी ने एक बार 4 और एक बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं, जबकि उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 18 रन देकर 5 विकेट है।
इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ो की लिस्ट में अब दूसरे नंबर पर बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर  शाकिब-उल-हसन का नाम है। शाकिब 117 मैचों की 115 पारियों में 140 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उनका बोलिंग औसत 20. 49 का है। शाकिब ने अपने टी20 आई करियर में पांच बार 4 विकेट और दो बार 5 विकेट हासिल किए है। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान का नाम आता है। राशिद ने 82 इंटरनेशनल टी20 मैचों में अब तक 130 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका बोलिंग एवरेज 14.80 का रहा है।  
Advertisement
Next Article