छवि चमकाने की चिंता छोड़कर, राज्यों को टीका उपलब्ध कराये सरकार, ये जान बचाने का समय: कांग्रेस
कांग्रेस ने देश में टीकों की कमी होने के मुद्दे को लेकर बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सरकार को अपनी छवि की चिंता छोड़ कर राज्यों को टीका उपलब्ध कराने तथा लोगों की जान बचाने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास करना चाहिए।
07:43 PM May 20, 2021 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
कांग्रेस ने देश में टीकों की कमी होने के मुद्दे को लेकर बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सरकार को अपनी छवि की चिंता छोड़ कर राज्यों को टीका उपलब्ध कराने तथा लोगों की जान बचाने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास करना चाहिए।
Advertisement
पार्टी के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला ने यह भी कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा छिपाया नहीं जाना चाहिए।उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘दूसरी लहर गांवों तक पहुंच गई है और इससे निपटने के लिए सबको मिलकर प्रयास करना चाहिए। कोरोना महामारी की तीसरी लहर को रोकने के लिए जरूरी है कि तेजी से टीकाकरण किया जाए और सभी को टीका लगाया जाए।’’
Advertisement
शुक्ला ने कहा, ‘‘ केंद्र सरकार से अनुरोध है कि युद्ध स्तर पर टीकाकरण की तैयारी की जाए। राज्य सरकारों के पास टीके की उपलब्धता होनी चाहिए…सरकार को छवि की चिंता छोड़नी चाहिए क्योंकि यह समय लोगों की जान बचाने का है।’’
Advertisement
उन्होंने टीके की उपलब्धता बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा, ‘‘जो लोग खरीद सकते हैं उनके लिए बाजार में टीके की उपलब्धता होनी चाहिए और गरीबों को मुफ्त टीका लगना चाहिए।’’ शुक्ला ने कहा, ‘‘आंकड़ों की बाजीगरी नहीं होनी चाहिए क्योंकि यह लोगों के जीवन का सवाल है। मौत के आंकड़े नहीं छिपाना चाहिए।’’

Join Channel