For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'बंगाल में घर जला रहे TMC के लोग...', ममता सरकार पर खूब बरसे PM मोदी

TMC की आगजनी पर PM मोदी ने ममता को घेरा

03:13 AM May 29, 2025 IST | Shivangi Shandilya

TMC की आगजनी पर PM मोदी ने ममता को घेरा

 बंगाल में घर जला रहे tmc के लोग      ममता सरकार पर खूब बरसे pm मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में जनसभा को संबोधित करते हुए ममता सरकार पर मुर्शिदाबाद हिंसा के लिए जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी के लोग घर जला रहे हैं और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। मोदी ने बंगाल के विकास को भारत की नींव बताया और गैस डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट की शुरुआत की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तूफानी दौरा शुरू हो गया है। उनका दौरा सिक्किम से बिहार तक का है। आज यानी गुरुवार को पीएम मोदी सुबह-सुबह सिक्किम जाने वाले थे, लेकिन खराब मौसम के चलते उनका सिक्किम दौरा रद्द हो गया। इसके बाद वे पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार पहुंचे, जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया और मुर्शिदाबाद हिंसा के लिए ममता सरकार को जिम्मेदार ठहराया।

गैस पाइपलाइन को हरी-झंडी

बता दें कि पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “पश्चिम बंगाल का विकास भारत के भविष्य की नींव है. आज का दिन उसी नींव में एक और म अजबुत ईंट जोड़ने का दिन है। उन्होंने कहा कि आज इसी मंच से हमने अलीपुरद्वार और कूचबिहार में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यशन प्रोजेक्ट का श्री गणेश किया है। इस प्रोजेक्ट के तहत 2.5 लाख घरों को साफ़, सस्ती और सुरक्षित गैस पाइपलाइन से गैस मिलेगी।

मुर्शिदाबाद हिंसा पर खूब बरसे

उन्होंने आगे कहा, “मुर्शिदाबाद में जो हुआ, वो बेहद शर्मनाक है. गुंडागर्दी को खुली छूट दी गई। सरकार के लोग ही लोगों को चिन्हित कर उनके घरों को जलाते हैं। ऐसे में पुलिस तमाशा देखती है, क्या सरकार ऐसे चलती है? बंगाल की जनता पर हो रहे अत्याचार से यहां की सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता है। हर मामले में कोर्ट को दखल देना पड़ता है। जनता को अब TMC पर भरोसा नहीं रहा।

TMC सरकार में एजुकेशन सिस्टम बर्बाद

पीएम मोदी ने आगे कहा, “TMC के घोटाले ने सैकड़ों टीचर्स को अंधेरे में धकेल दिया है। बंगाल के पूरे एजुकेशन सिस्टम को बर्बाद किया है। इतना बड़ा पाप TMC के नेताओं ने किया है और अपनी गलती मानने के लिए तैयार नहीं है। अदलात को ही दोषी बता रहे हैं। TMC की नीति चाय बागान तक नहीं छोड़ा, काम हाथ से निकलता जा रहा है। गरीब की कमाई पर डाका डाला जा रहा है। मैं विश्वास देने के लिए आपके बीच आया हूं, बीजेपी यह नहीं होने देगी।

पहलगाम हमले पर क्या कहा?

पीएम ने आगे कहा, “22 अप्रैल को पहलगाम में, जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने जो बर्बरता की उसके बाद पश्चिम बंगाल में भी बहुत गुस्सा था। आपके भीतर जो आक्रोश था, आपका जो गुस्सा था उसे मैं भली-भांति समझता था। आतंकवादियों ने हमारी बहनों का सिंदूर मिटाने का दुस्साहस किया। हमारी सेना ने उनको सिंदूर की शक्ति का एहसास करा दिया। हमने आतंक के उन ठिकानों को तबाह किया जिनकी पाकिस्तान ने कल्पना तक नहीं की थी।”

योगी सरकार में ताबड़तोड़ तबादले, 5 IPS को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shivangi Shandilya

View all posts

Advertisement
×