W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

चंद्रग्रहण के दिन अशुभ प्रभाव से बचने के लिए तीन जगहों पर रखे नमक,घर में नहीं होगी धन की कमी

नमक वो चीज है जिसे अगर भोजन में न डाला जाए तो भोजन का कोई स्वाद ही नहीं रहता। चाहे उसमें कितने ही मसाले क्यों ना पड़े हो। नमक ना केवल हमारे भोजन में स्वाद लाता है बल्कि
हमारे जीवन की कई सारी परेशानियों को दूर कर सकता है।

10:57 AM Nov 08, 2022 IST | Desk Team

नमक वो चीज है जिसे अगर भोजन में न डाला जाए तो भोजन का कोई स्वाद ही नहीं रहता। चाहे उसमें कितने ही मसाले क्यों ना पड़े हो। नमक ना केवल हमारे भोजन में स्वाद लाता है बल्कि
हमारे जीवन की कई सारी परेशानियों को दूर कर सकता है।

चंद्रग्रहण के दिन अशुभ प्रभाव से बचने के लिए तीन जगहों पर रखे नमक घर में नहीं होगी धन की कमी
साल का आखिरी चंद्र ग्रहण पंचांग के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा को लगने वाला है। इस बार कार्तिक पूर्णिमा 8 नवंबर को मनाई जाएगी।धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, चंद्र ग्रहण के दौरान मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने को लेकर कई तरह के टोटके भी किए जाते हैं।इन टोटकों को लेकर धारणा है कि इन्हें करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर कृपा बरसाती हैं। जीवन में कई बार बहुत मेहनत करने के बाद भी आपको खुशियां हासिल नहीं हो पा रही तो आप चंद्रग्रहण के दिन नमक के ये उपाय करें।
Advertisement
Advertisement
यदि घर में धन की कमी हो तो ये उपाय करें –
यदि आप अपने जीवन में धन संबंधित समस्या का सामना कर रहे हैं और लाख कोशिशों के बाद भी सफलता हासिल नहीं कर पा रहे हैं तो इसके लिए साबुत का उपयोग करें। कांच की कटोरी में साबुत नमक रखने से घर में धन की कमी दूर होती है। इसके साथ ही सुख-शांति बनी रहती है।
कलह-कलेश करेगा दूर नमक
पति-पत्नी में झगड़ा होता है या घर में  तनाव के हालात रहते हैं तो इसे दूर करने के लिए कांच की कटोरी या गिलास में सेंधा नमक डालकर, बेडरूम, ड्राईगरूम में रख दें। नमक नकारात्मक ऊर्जा को सोख लेगा और घर के हालात सुधर जाएंगे।
अगर घर में रहता है कोई बीमार तो करें ये उपाय
अगर कोई लंबी बीमारी से ग्रसित हैं तो उसके सिरहाने कांच के एक बर्तन में नमक रखें।एक सप्ताह बाद उस नमक को बदल कर दोबारा नमक रख दें। धीरे-धीरे सेहत में सुधार होने लगेगा।
ये वो तीन जगह है जहां नमक रखने से घर की काफी सारी परेशानी दूर हो जाती है, अगर ये उपाय कार्तिक पूर्णिमा के दिन किए जाए तो इनका फल जल्दी मिलता है।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×