W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

जीवन में खुशहाली लाने के लिए घर में लाए इन भगवान की तस्वीर,पर ध्यान रखे ये बातें

घर से नकारात्मकता दूर करने के लिए और घर में खुशहाली लाने के लिए घर में लाए ये एक तस्वीर।

11:39 AM Nov 09, 2022 IST | Desk Team

घर से नकारात्मकता दूर करने के लिए और घर में खुशहाली लाने के लिए घर में लाए ये एक तस्वीर।

जीवन में खुशहाली लाने के लिए घर में लाए इन भगवान की तस्वीर पर ध्यान रखे ये बातें
घर वह जगह है जहां हम सुकून पाते हैं। जीवन में सुख-शांति और परिवार में सभी स्वस्थ्य बने रहें, हर कोई यही चाहता है। घर में अगर नकारात्मक ऊर्जा ने कब्जा जमा लिया है तो इसे दूर करना बेहद जरूरी है। घर से नकारात्मकता दूर करने के लिए और घर में खुशहाली लाने के लिए घर में लाए ये एक तस्वीर।
Advertisement
अगर वास्तु के नियमों का पालन करते हुए घर में हनुमान जी की मूर्ति या तस्वीर रखी जाए तो जीवन में आने वाली सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं और सफलता प्राप्त होती है।हनुमान जी की तस्वीर हमेशा दक्षिण दिशा की ओर लगानी चाहिए।हनुमान जी के चित्र के लिए यह दिशा है सबसे शुभ मानी जाती है क्योंकि हनुमान जी ने अपनी शक्तियों का सबसे अधिक प्रभाव दक्षिण दिशा में ही दिखाया है।
Advertisement
 हनुमान जी की बैठी हुई मुद्रा में लाल रंग की तस्वीर  घर में लगाने से घर में पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता रहे, सुख शांति और समृद्धि बनी रहती है।हनुमानजी का चित्र लगाने पर दक्षिण दिशा से आने वाली हर बुरी ताकत हनुमानजी का चित्र देखकर लौट जाती है। इससे घर में सुख और समृद्धि बढ़ती है। ऐसा करने से अगर मंगल आपका अशुभ है तो, वो शुभ परिणाम देने लगेगा। हनुमानजी का आशीर्वाद आपको मिलने लगेगा। साथ ही पूरे परिवार का स्वास्‍थ्‍य अच्छा रहेगा। यह मंगलदोष दूर करता है।
आप हनुमानजी की तस्‍वीर ऐसे लगाएं कि वह उत्‍तर दिशा की तरफ देख रहे हों, वह उत्तरामुखी हनुमानजी का स्वरूप है। इस स्वरूप की पूजा करने पर सभी देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त होती है। मां लक्ष्‍मी भी आपसे प्रसन्‍न रहती हैं।
 उन्नति के मार्ग में आने वाली बाधाएं दूर करने के लिए घर में पंचमुखी हनुमानजी की मूर्ति लाए।यदि भवन में गलत दिशा में कोई भी जल स्रोत हो तो इस वास्तु दोष के कारण परिवार में शत्रु बाधा, बीमारी व मनमुटाव देखने को मिलता है। इस दोष को दूर करने के लिए उस भवन में ऐसे पंचमुखी हनुमानजी का चित्र लगाना चाहिए, जिनका मुख उस जल स्रोत की ओर देखते हुए हो।
अगर आपके घर में पर्वत उठाते हुए हनुमान जी का चित्र है तो आपमें और परिवार के सदस्यों में साहस और विश्वास की कभी कमी नहीं होगी और आप हर परिस्थिति का डटकर सामने करेंगे। इसके अलावा अगर आपके घर में उड़ते हुए हनुमान जी की तस्वीर है तो आपको उन्नति, तरक्की और सफलता अवश्य मिलेगी।
Advertisement W3Schools
Author Image

Advertisement
×