टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

लॉर्ड्स में बल्ला उठाकर अभिवादन करना बचपन का सपना था : क्रिस वोक्स

क्रिस वोक्स ने शतक लगाने के बाद कहा कि क्रिकेट के मक्का ‘लार्ड्स’ मैदान में शतक लगाना ‘बचपन का सपना’ था जिसका पूरा होने का अहसास ‘अविश्वसनीय’ है।

12:34 PM Aug 13, 2018 IST | Desk Team

क्रिस वोक्स ने शतक लगाने के बाद कहा कि क्रिकेट के मक्का ‘लार्ड्स’ मैदान में शतक लगाना ‘बचपन का सपना’ था जिसका पूरा होने का अहसास ‘अविश्वसनीय’ है।

लंदन : चोटिल होने के कारण लंबे समय तक टेस्ट टीम से बार रहे क्रिस वोक्स ने टीम में वापसी का जश्न शतक लगाने कर मनाने के बाद कहा कि क्रिकेट के मक्का ‘लार्ड्स’ मैदान में शतक लगाना ‘बचपन का सपना’ था जिसका पूरा होने का अहसास ‘अविश्वसनीय’ है। टीम में बेन स्टोक्स की कमी को पूरा करना आसान नहीं था लेकिन वोक्स ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया। उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली का विकेट लेने के बाद अपने वापसी मैच में शतक भी लगाया। वोक्स के नाबाद 120 और जानी बेयरस्टॉ (93) के साथ उनके 189 रन की साझेदारी से इंग्लैंड ने भारत पर पहली पारी के आधार पर 250 रन की बढ़त कायम कर ली है।

Advertisement

वोक्स ने मैच के बाद कहा कि लार्ड्स के मैदान पर बल्ला उठाकर सम्मान में खड़े हुए दर्शकों का अभिवादन स्वीकार करना बचपन का सपना रहा है लेकिन इसका पूरा होना, अद्भुत अहसास है। वोक्स हाल ही में पिता बने हैं और उन्होंने कहा कि टीम के साथी खिलाड़ियों ने उनसे परंपरागत जश्न कार्यक्रम के बारे में पूछा लेकिन जब उन्होंने यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की तो सब कुछ ‘धुंधला’ सा हो गया। उन्होंने कहा कि शतक के करीब पहुंच कर वह थोड़े नर्वस थे लेकिन बेयरस्टॉ ने उनका हौसला बनाये रखा।

IND VS ENG 2nd TEST : भारत की शर्मनाक हार, इंग्लैंड ने एक पारी और 159 रन से जीता मैच

वोक्स ने कहा कि 90 रन बनाने के बाद मैं थोड़ा नर्वस था। आप अचानक तीन अंकों के बारे में सोचने लगते हैं। ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों को छेड़ने लगते हैं। जानी (बेयरस्टॉ) मेरे पास आये और मुझसे बात की जिससे मैं थोड़ा संयमित हुआ। लार्ड्स के मैदान पर वोक्स के नाम अनोखा रिकार्ड दर्ज हो गया। यहां उन्होंने इस मैदान में 10 विकेट, पारी में पांच विकेट और शतक लगाने का तिहरा कारनामा किया है। उन्होंने कहा कि यह एक शानदार दिन था।

Advertisement
Next Article