टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

आज मुख्यमंत्री करनाल में देंगे 51 करोड़ 32 लाख की सौगात

NULL

02:30 PM Dec 30, 2017 IST | Desk Team

NULL

करनाल: मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश के किसानों के लिए लाभकारी भावान्तर भरपाई योजना की शुरूआत 30 दिसम्बर को करनाल के गांगर गांव से करेगें तथा पंचायत भवन करनाल परिसर से करीब 51 करोड 32 लाख रुपये की 9 परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे तथा एनडीआरआई के सभागार में हरियाणा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा आयोजित श्रमिक जागरूकता सम्मान समारोह में पात्र श्रमिकों को सिलाई मशीन व विभाग की अन्य योजनाओं के तहत चैक वितरित करेगें। डीसी आदित्य दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल 11 बजकर 30 मिनट पर पंचायत भवन परिसर से 3 परियोजनाओं के उदघाटन व 6 परियोजनाओं का शिलान्यास करेगें, जिनमें करीब 50 लाख रुपये की लागत से बने भादसों गांव के ग्राम सचिवालय, करीब 4 करोड 16 लाख रुपये की लागत से मधुबन में बने लडकों के ऑबजरेशन होम व 2 करोड 82 लाख रुपये की लागत से करनाल के 33 केवी सबस्टेशन का उदघाटन शामिल है।

इसी प्रकार मुख्यमंत्री करीब 35 करोड 83 लाख रुपये की लागत से बनने वाली कुंजपुरा-करनाल-कैथल रोड, हरियाणा कृषि विपरण बोर्ड द्वारा करीब एक करोड 21 लाख रुपये की लागत से बनने वाली कोयर गांव से भोला खालसा गांव तक की सड़क व करीब एक करोड 36 लाख रुपये की लागत से बनने वाली कलसौरा से नबियाबाद तक की सडक, करीब एक करोड 55 लाख रुपये की लागत से बनने वाली असंध से मुंढ गांव की सड़क तथा करीब एक करोड 78 लाख रुपये की लागत से नगर निगम परिसर में सीवरेज व एसटीपी प्लांट व एक करोड 83 लाख रुपये की लागत से बनने वाली करनाल के सैक्टर 14, 6 व 7 के बरसाती पानी की निकासी की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पंचायत भवन के कार्यक्रम के बाद एनडीआरआई के सभागार में हरियाणा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा आयोजित श्रमिक जागरूकता सम्मान समारोह में पात्र श्रमिकों को सिलाई मशीन व विभाग की अन्य योजनाओं के तहत चैक वितरित करेगें। कार्यक्रम के अनुसार करीब दोपहर एक बजे गांव गांगर में मुख्यमंत्री प्रदेश के किसानों के लिए लाभकारी भावान्तर भरपाई योजना की शुरूआत करेंगे। किसानों की ऐसी फसल जो मार्किंट में लागत से कम मूल्य पर खरीद जा रही है, इस योजना के तहत हरियाणा सरकार द्वारा किसानों की फसल को उचित मूल्य पर खरीदा जाएगा ताकि किसानों को हानि ना हो सके। इसके लिए प्रथम चरण में आलू, टमाटर, प्याज और गोबी को शामिल किया गया है। किसानों की यह फसल हरियाणा कृषि विपरण बोर्ड द्वारा खरीदी जाएगी।

सीएम के कार्यक्रमों की तैयारियों का डीसी, एसपी ने लिया जायजा
डीसी आदित्य दहिया, पुलिस अधीक्षक जेएस रंधावा, क्षेत्रिय प्रबंधक हरियाणा कृषि विपरण बोर्ड डा. सुशील मलिक, एसडीएम नरेन्द्र मलिक ने 30 दिसम्बर को होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों के लिए सभा स्थलों का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

– हरीश चावला

Advertisement
Advertisement
Next Article