West Bengal Board Result 2022: पश्चिम बंगाल में 12वीं के नतीजे हुए घोषित, इस बार लड़कों ने लहराया परचम
पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक परीक्षा (12वीं कक्षा) में शामिल 7,20,862 छात्र-छात्राओं में से 88.44 प्रतिशत ने सफलता हासिल की है
03:35 PM Jun 10, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
पश्चिम बंगाल में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के लिए आज का दिन अहम माना गया है क्योंकि, पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक परीक्षा (12वीं कक्षा) में शामिल 7,20,862 छात्र-छात्राओं में से तकरीबन 88.44 प्रतिशत ने सफलता हासिल की है। परीक्षा के नतीजे आज के दिन यानि शुक्रवार को घोषित किए गए।
Advertisement
7,44,655 छात्र-छात्राओं ने पेपर में लिय़ा था हिस्सा
Advertisement
पश्चिम बंगाल उच्च शिक्षा परिषद के अध्यक्ष चिरंजीव भट्टाचार्य ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि परीक्षा में 90.19 प्रतिशत लड़के और 86.19 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं। भट्टाचार्य के मुताबिक, 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के लिए 7,44,655 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से कुल 96.8 फीसदी यानी लगभग 7,20,862 ने परीक्षा दी। साल 2020 में कोविड-19 महामारी फैलने के कारण बोर्ड परीक्षाएं बीच में ही रद्द करनी पड़ी थीं और 2021 में भी महामारी के चरम पर पहुंचने के कारण परीक्षा नहीं हो सकी थी।

नतीजों को लेकर शिक्षा परिषद के बोले अध्यक्ष
अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक 2022 में शीर्ष दस पायदान पर रहने वाले 272 उम्मीदवारों में दिनहाटा सोनी देबी जैन हाई स्कूल की अधिशा देवशर्मा ने 500 में से 498 अंक (99.6 प्रतिशत) पाकर शीर्ष स्थान हासिल किया। वहीं, पश्चिम मेदिनीपुर के जयचक नातेश्वरी नेताजी विद्यातन के सयनदीप सामंत 497 अंकों (99.4 प्रतिशत) के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि चार उम्मीदवारों ने 496 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘यह ऐतिहासिक है, क्योंकि परीक्षाएं गृह केंद्र में हुईं और उम्मीदवार अपने स्कूल के परिचित माहौल में बिना किसी दबाव के परीक्षा नहीं दे सके।’’
ममता ने ट्वीट करके विधार्थियों को दी बधाई
मिली जानकारी के मुताबिक सफल अभ्यर्थियों और रैंक धारकों को बधाई देते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘‘हमारे जिलों की लड़कियों और लड़कों ने अनुकरणीय प्रदर्शन किया है, जबकि शहर के छात्रों ने भी हमें गौरवान्वित किया है।’’ शीघ्र नतीजे प्रकाशित करने के लिए परिषद की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘अभिभावकों, शिक्षकों और स्कूल प्रंबधन को बधाई। परिषद ने शीघ्र नतीजे घोषित कर दिए। अगले साल का कार्यक्रम भी घोषित कर दिया गया है। उम्मीद से कम प्रदर्शन करने वाले छात्रों को भविष्य में बेहतर कोशिश करने का संकल्प लेना चाहिए।’’ भट्टाचार्य ने बताया कि 2023 की उच्च माध्यमिक परीक्षा 14 से 27 मार्च के बीच आयोजित की जाएगी।
Advertisement

Join Channel