टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

चेन्नई से हार कर देगी मुंबई की राह मुश्किल

चेन्नई सुपर किंग्स ने वाटसन की फार्म में वापसी का स्वागत किया लेकिन टीम उम्मीद कर रही होगी कि रैना, रायुडू और जाधव नाकआउट चरण से पहले फार्म में आ जायें।

01:05 PM Apr 26, 2019 IST | Desk Team

चेन्नई सुपर किंग्स ने वाटसन की फार्म में वापसी का स्वागत किया लेकिन टीम उम्मीद कर रही होगी कि रैना, रायुडू और जाधव नाकआउट चरण से पहले फार्म में आ जायें।

चेन्नई : चेन्नई सुपर किंग्स भले ही प्लेआफ में जगह बनाने के लिये जरूरी 16 अंक के कट-आफ तक पहुंच गयी हो लेकिन वह शुक्रवार को यहां मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले आईपीएल मैच में जीत के जरिये शीर्ष पर अपना स्थान मजबूत करना चाहेगी। धोनी की अगुवाई वाली टीम ने दो हार के बाद फिर से वापसी की। उसने शेन वाटसन की आक्रामक पारी की बदौलत मंगलवार की रात को यहां सनराइजर्स हैदराबाद पर छह विकेट से जीत हासिल की।

Advertisement

अब मेजबान टीम कल भी इसी लय को जारी रखना चाहेगी। वहीं मेहमान टीम 10 मैचों में 12 अंक से तीसरे स्थान पर है, वह राजस्थान रायल्स के खिलाफ हार के बाद यहां पहुंची है और प्ले आफ की दौड़ में खुद को बनाये रखने के लिये बेताब होगी। चेन्नई सुपर किंग्स ने वाटसन की फार्म में वापसी का स्वागत किया लेकिन टीम उम्मीद कर रही होगी कि सुरेश रैना, अम्बाती रायुडू और केदार जाधव नाकआउट चरण से पहले फार्म में आ जायें।

गेंदबाजों ने अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स की सफलता में बड़ी भूमिका अदा की है, विशेषकर घरेलू मैदान पर जहां की पिच काफी धीमी है। वहीं काफी सुधार करने वाले दीपक चाहर आने वाले मैचों में शुरूआत और अंतिम ओवरों में अपनी चतुर गेंदबाजी से काफी अहम होंगे। 16 विकेट चटकाकर टूर्नामेंट में दूसरे स्थान पर चल रहे गेंदबाज इमरान ताहिर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में विकेट नहीं चटका सके लेकिन इस दक्षिण अफ्रीकी अनुभवी क्रिकेटर से साथी स्पिनरों रविंद्र जडेजा और हरभजन सिंह के साथ मिलकर मुंबई इंडियंस के ताकतवर बल्लेबाजी लाइन अप को तोड़ने की उम्मीद की जायेगी।

Advertisement
Next Article