टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

कोलकाता कमजोर चेन्नई के हौसले बुलंद

चेन्नई सुपर किंग्स रविवार को यहां होने वाले आईपीएल मैच में दिल्ली कैपिटल्स की तरह कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दूसरी जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी।

01:25 PM Apr 14, 2019 IST | Desk Team

चेन्नई सुपर किंग्स रविवार को यहां होने वाले आईपीएल मैच में दिल्ली कैपिटल्स की तरह कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दूसरी जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी।

कोलकाता : तालिका में शीर्ष पर चल रही चेन्नई सुपर किंग्स रविवार को यहां होने वाले आईपीएल मैच में दिल्ली कैपिटल्स की तरह कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दूसरी जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी। घरेलू टीम की लय अचानक लगातार दो हार से टूट गयी, पहले उसे चेन्नई सुपर किंग्स से और फिर बीती रात दिल्ली कैपिटल्स से पराजय का मुंह देखना पड़ा। कोलकाता नाइट राइडर्स हालांकि मजबूत चेन्नई के खिलाफ इस मुकाबले में काफी दबाव में होगी। पिछली दो शिकस्त ने कोलकाता नाइट राइडर्स की आंद्रे रसेल पर अति निर्भरता उजागर कर दी जिन्होंने अभी तक बल्ले से जलवा बिखेरा है।

Advertisement

लेकिन प्रतिद्वंद्वी टीमों को वेस्टइंडीज के इस धुरंधर को रोकने का तरीका मिल गया है जिससे वे केकेआर को कम स्कोर पर रोक सकते हैं। घरेलू टीम की मुश्किल इस बात से भी बढ़ गयी है कि कलाई की चोट के बढ़ने के कारण जमैका के इस खिलाड़ी का खेलना संदिग्ध हो गया है जो उन्हें चेन्नई में लगी थी। दिल्ली के खिलाफ 21 गेंद में 45 रन की पारी के दौरान भी वह सहज नहीं दिखे थे। वह गेंदबाजी करते हुए अपने कोटे के चार ओवर भी नहीं कर सके थे और मैदान पर लड़खड़ाते दिखे थे।

मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में भी वह नहीं दिखायी दिये। केकेआर की चार जीत में से तीन मैचों में रसेल को ‘मैन आफ द मैच’ चुना गया था। कप्तान दिनेश कार्तिक ने उनकी उपलब्धता के बारे में कहा, ‘‘उसे थोड़ी समस्या है। वह इसके बावजूद इस मैच में खेलने उतरा। वह एक विशेष क्रिकेटर है। हम एक दिन बाद फैसला करेंगे।’’ रसेल ने इस सत्र में केकेआर के लिये लगातार छह पारियों में 40 से ज्यादा रन का स्कोर बनाया है और उनका नहीं खेलना टीम के लिये करारा झटका होगा।

हालांकि प्रतिभाशाली युवा शुभमान गिल अच्छी फार्म में दिख रहे हैं। दिल्ली के खिलाफ उन्हें पारी के आगाज के लिये भेजा गया जिसमें उन्होंने 39 गेंद में 65 रन की पारी खेली। लेकिन केकेआर के सभी बल्लेबाजों को अच्छा करने की जरूरत है विशेषकर कप्तान दिनेश कार्तिक को जो पिछले सत्र में उनके लिये सर्वाधिक रन जुटाने वाले खिलाड़ी रहे थे। वह इस बार जूझ रहे हैं और उन्होंने 15.33 के औसत से 93 रन बनाये हैं। ईडन गार्डंस की पिच स्पिनरों के लिये इतनी मददगार नहीं हो रही है, उनका स्पिन आक्रमण भी विकेट चटकाने में जूझ रहा है।

Advertisement
Next Article