न्यूजीलैंड से बदला चुकाएगा दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका अब न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप के मुकाबले में 2015 के सेमीफाइनल की हार का बदला चुकता करने उतरेगा जबकि कीवी टीम की नजरें फिर से शीर्ष पर लौटने पर लगी होगी।
07:52 AM Jun 19, 2019 IST | Desk Team
बर्मिंघम : तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी के टीम में लौटने के बाद दक्षिण अफ्रीका अब न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को विश्व कप के मुकाबले में 2015 के सेमीफाइनल की हार का बदला चुकता करने उतरेगा जबकि कीवी टीम की नजरें फिर से शीर्ष पर लौटने पर लगी होगी। दक्षिण अफ्रीका को पिछले टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में हराया था। विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका को पहले तीन मैचों में पराजय झेलनी पड़ी जबकि एक मैच बारिश की नज़र हो गया। उसे एकमात्र जीत अफगानिस्तान से मिली है।
Advertisement
दूसरी ओर न्यूजीलैंड टीम एक भी मैच नहीं हारी है और तीन जीत तथा एक मैच रद्द होने से दूसरे स्थान पर है। डेल स्टेन और एनरिच नोर्जे को चोट लगने से दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी बुरी तरह प्रभावित हुई है। एंगिडी अब पूरी तरह फिट है और कल खेलेंगे। कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि उम्मीद है कि इससे टीम का आत्मविश्वास बढेगा।
अब हमें हर मैच जीतना है और अपेक्षाओं का बोझ महसूस हो रहा है। दक्षिण अफ्रीका के आक्रमण का दारोमदार लेग स्पिनर इमरान ताहिर पर होगा। बल्लेबाजी में क्विंटोन डिकाक और हाशिम अमला ने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। स्पिनरों के खिलाफ दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के खराब रिकार्ड के कारण न्यूजीलैंड टीम लेग स्पिनर ईश सोढी को मिशेल सेंटनेर के साथ उतार सकती है। न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी का बीड़ा कप्तान केन विलियमसन, रोस टेलर, कोलिन मुनरो और मार्टिन गुप्टिल उठायेंगे।
बोल्ट की स्विंग होती गेंदों का सामना करना मुश्किल
कीवी टीम के पास शानदार खिलाड़ियों का दल है लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी होते हैं जो हर हालात में अपना प्रभाव छोड़ते हैं। कीवी गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी परिस्थिति में शानदार प्रदर्शन करते हैं। बोल्ट की तेजी से स्विंग होती गेंदों का सामना करना आसान नहीं होता। बोल्ट के अलावा टिम साउदी भी सटीक गेंदबाजी करने में माहिर है। दोनों अपने दम पर मैच का पासा पलट सकते हैं।
रबाडा गेंदबाजी से अंतर पैदा करने में माहिर
इस विश्वकप में बुरी तरह पिछड़ी चोकर्स के तमगे वाली इस टीम के पास उम्रदराज लेग स्पिनर इमरान ताहिर है जो अपनी गेंदबाजी से कहर बरपा सकते हैं। ताहिर के अलावा युवा तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा भी अपनी गेंदबाजी से अंतर पैदा कर सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका के सामने अभी भी अंतिम चार में जाने का मौका होगा लेकिन इसके लिये उसे अपने सभी मैच जीतने के अलावा बाकी टीमों के परिणाम पर भी निर्भर रहना होगा।
Advertisement