Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पाकिस्तान के लिये करो या मरो का मुकाबला

पाकिस्तानी टीम को विश्व कप में ‘करो या मरो’ के मुकाबले में बुधवार को शानदार फार्म में चल रही न्यूजीलैंड से खेलना है।

08:07 AM Jun 26, 2019 IST | Desk Team

पाकिस्तानी टीम को विश्व कप में ‘करो या मरो’ के मुकाबले में बुधवार को शानदार फार्म में चल रही न्यूजीलैंड से खेलना है।

बर्मिघम : दक्षिण अफ्रीका पर मिली जीत के साथ टूर्नामेंट में अपना वजूद बनाये रखने वाली पाकिस्तानी टीम को विश्व कप में ‘करो या मरो’ के मुकाबले में बुधवार को शानदार फार्म में चल रही न्यूजीलैंड से खेलना है। चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से हारने के बाद जबर्दस्त आलोचना झेल रही पाकिस्तानी टीम ने दक्षिण अफ्रीका को पिछले मैच में 49 रन से हराया। उसकी आगे की राह हालांकि आसान नहीं है। 
Advertisement
पाकिस्तान दो जीत और तीन हार के बाद छह मैचों में पांच अंक लेकर सातवें स्थान पर है। सरफराज अहमद और उनकी टीम को अब न सिर्फ बाकी तीनों मैच जीतने होंगे बल्कि दूसरे मैचों के नतीजे भी अनुकूल आने की दुआ करनी होगी। पाकिस्तान के आक्रमण की धुरी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर रहे हैं जिन्होंने 15 विकेट चटकाये हैं । दूसरे छोर से हालांकि उन्हें सहयोग नहीं मिल सका। 
पहले मैच के बाद बाहर किये गए बायें हाथ के बल्लेबाज हारिस सोहेल ने पिछले मैच में वापसी करके 59 गेंद में 89 रन बनाये। शादाब खान और वहाब रियाज ने पिछले मैच में तीन तीन और आमिर ने दो विकेट लिये। इस मैच में गेंदबाज और बल्लेबाज मिलकर अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहे लेकिन पाकिस्तान की फील्डिंग अब तक बहुत लचर रही है।
लय में हैं हारिस सोहेल 
पिछले मुकाबले में हारिस सोहेल ने शानदार बल्लेबाजी करके पाक टीम को उत्साह से भर दिया है। बांये हाथ का यह बल्लेबाज पाक टीम के लिये ताजी हवा के झोंके की तरह है जो टीम को किसी भी प्रतिकूल हालात से लड़ने का हौंसला देगा। सोहेल पर अब सभी टीमों का ध्यान जाएगा और उसके खिलाफ रणनीति भी बनेगी। हारिस सोहेल इस मुकाबले में टीम के सितारा खिलाड़ी होंगे और उनके खेल पर पाक का भाग्य निर्भर होगा।  
टीम की धुरी है राॅस टेलर
कीवी टीम के पास शानदार हरफनमौला खिलाड़ियों की भरमार है लेकिन इन सबके बीच अनुभवी रॉस टेलर टीम की धुरी का काम करते हैं। विलियमसन के शानदार फार्म में होने के बावजूद टेलर की अहमियत को कम नहीं आंका जा सकता। नंबर चार का यह बल्लेबाज टीम के विश्वकप अभियान को सिरे चढ़ाना चाहता है। 
Advertisement
Next Article