कोरोना वायरस के चलते टोक्यो 2020 ओलंपिक एक साल के लिए टला, अब 2021 में होगा
09:15 PM Mar 24, 2020 IST | Desk Team
विश्व भर में तेजी से फैल रहे हैं कोरोना वायरस के चलते अंतत: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने टोक्यो 2020 ओलंपिक को एक साल के लिए टाल दिया है। वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए आईओसी ने यह फैसला लिया है। साथ ही इन खेलों को स्थगित करने के वैश्विक दबाव के चलते जापान में इस साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक को अब 2021 में कराने का फैसला किया है।
बता दें, टोक्यो ओलंपिक का आयोजन इस साल 24 जुलाई से 9 अगस्त तक होना था लेकिन कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लेने से उत्पन्न खतरे को देखते हुए जापान ने इन खेलों को स्थगित करने का फैसला किया है और इसे 2021 में कराया जाएगा।
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक के साथ कॉन्फ्रेंस कॉल करने के बाद संवाददाताओं के समक्ष यह घोषणा की। आबे की इस घोषणा से दुनिया भर के खिलाड़यों में राहत की लहर दौड़ गई है। शिंजो ने कल ही संकेत दिया था कि इन खेलों को स्थगित किया जा सकता है जबकि बाक ने कहा था कि इन खेलों को स्थगित करने के बारे में फैसला अगले चार सप्ताह में लिया जाएगा।
विश्व के 185 देशों में फैल चुके कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और अब तक इस खतरनाक वायरस से 16,462 लोगों की मौत हो चुकी हैं जबकि करीब 3,75,643 लोग इससे संक्रमित हुए हैं।
कनाडा और ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को टोक्यो ओलंपिक से हटने की घोषणा की थी जबकि अमेरिकी ओलंपिक समिति ने मांग की थी कि टोक्यो ओलंपिक को स्थगित किया जाए। टोक्यो ओलंपिक का आयोजन 24 जुलाई से 9 अगस्त तक और टोक्यो पैरालम्पिक का आयोजन 25 अगस्त 6 सितंबर तक होना था। कनाडा और ऑस्ट्रेलिया ने सा़फ तौर पर कहा था कि इन खेलों को 2021 में कराया जाए तभी वे इसमें हिस्सा ले पाएंगे।
Advertisement
Advertisement