बारामूला एनकाउंटर में लश्कर का टॉप कमांडर ढेर, आतंकी ने कई हत्याओं को दिया था अंजाम
सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के टॉप आतंकी कमांडर युसूफ कांतरू को मार गिराया है। मारा गया आतंकी आम नागरिकों समेत कई सुरक्षाबलों के जवानों की हत्या में आरोपी था।
11:32 AM Apr 21, 2022 IST | Desk Team
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के टॉप आतंकी कमांडर युसूफ कांतरू को मार गिराया है। मारा गया आतंकी आम नागरिकों समेत कई सुरक्षाबलों के जवानों की हत्या में आरोपी था।
Advertisement
कश्मीर IGP विजय कुमार ने मुठभेड़ की जानकारी देते हुए कहा कि बारामूला एनकाउंटर में लश्कर का टॉप आतंकी कमांडर युसूफ कांतरू मारा गया है। वह बडगाम ज़िले में हाल ही में एक एसपीओ और उसके भाई, एक सैनिक और एक नागरिक की हत्या सहित नागरिकों और सुरक्षा बलों के जवानों की कई हत्याओं में शामिल था। कश्मीर जोन पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की।
Top LeT #terrorist Commander Yousuf Kantroo killed in #Baramulla #encounter. He was involved in several #killings of civilians & SFs personnel including recent killing of JKP’s SPO & his brother, one Soldier and one civilian in #Budgam district. A big success for us: IGP Kashmir
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) April 21, 2022
मुठभेड़ में तीन जवान और एक नागरिक घायल
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, शुरूआती गोलीबारी में, तीन सैनिकों और एक नागरिक को मामूली चोटें आई। जिन्हे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया।
Advertisement
इस दौरान आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई। अधिकारी ने बताया कि, जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, वे भारी गोलीबारी की चपेट में आ गए, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
Advertisement