Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

टॉप 6 सबसे अजीबोगरीब एक्शन वाले गेंदबाज जिन्होंने मैदान में गाड़े है खूब झंडे !

NULL

01:46 PM Jan 20, 2018 IST | Desk Team

NULL

क्रिकेट खेल की बात की जाए तो ये दुनिया के सबसे मशहूर खेलों में से एक है। जो इस खेल को खेलने में दिलचस्पी नहीं भी रखते वो इसे देखने में दिलचस्पी जरूर रखते है। इस खेल में हर खिलाड़ी चाहे जो गेंदबाज हो या बल्लेबाज हर किसी का अपना अलग अंदाज़ होता है। आज हम आपको बता रहे है दुनिया के सबसे अनोखे और अजीबोगरीब गेंदबाजी एक्शन वाले गेंदबाजों के बारे में जो दुनिया को खले ही अजीब लगे पर बल्लेबाजों की नाक में दम करने में ये जरूर कामयाब हुए है। आईये नजर डालते है इस लिस्ट पर

Advertisement
06.पॉल एडम्स:  साउथ अफ्रीका के चाइनामैन गेंदबाज पॉल एडम्स ने अपने अजीबोगरीब एक्शन के साथ खूब विकेट चटकाए। उनके अजीबोगरीब एक्शन के कारण ही उनको ‘फ्रॉग इन ए ब्लेंडर’ भी कहा जाता है।

05. शिविल कौशिक: हाल के दिनों में सबसे अजीबोगरीब एक्शन के साथ गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों में शिविल कौशिक का नाम सबसे ऊपर है। शिविल भी एक चाइनामैन गेंदबाज है और मौजूदा आईपीएल में गुजरात लॉयंस के लिए खेलते हैं। शिविल का एक्शन पॉल एडम्स से काफी मिलता जुलता है।

04. सोहेल तनवीर: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर भी अजीबोगरीब एक्शन के साथ गेंदबाजी करते थे। तनवीर अपने इस गेंदबाजी एक्शन के कारण बल्लेबाजों को चकमा देते थे साथ ही उनको उनके इस गेंदबाजी एक्शन की वजह से आउटस्विंग कराने में भी मदद मिलती थी।

03. लसिथ मलिंगा: श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को उनके स्लिंगिंग एक्शन की वजह से काफी चर्चा मिली। उन्होने अपने इस अजीबोगरीब एक्शन से बल्लेबाजों को खूब चकमा दिया। स्लिंगिंग एक्शन के कारण मलिंगा को यार्कर जैसी गेंद फेंकने में भी मदद मिलती है साथ ही उनकी गेंदों में गति परिवर्तन को बल्लेबाज पढ़ नहीं पाता।

02. जेफ थॉमसन: सत्तर- अस्सी के दशक में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेफ थामसन ने भी अपने अलग एक्शन के कारण बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। थॉमसन की गेंदों में गति तो थी ही साथ ही उनका अजीब एक्शन उनको और खतरनाक बना देता था।

01. जसप्रीत बुमराह: मौजूदा भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भी अजीबोगरीब एक्शन वाले गेंदबाजों की शुमार में शामिल हैं। बुमराह क्रीज के एक कोने में जाकर स्लिंगिंग एक्शन से गेंद करते हैं। जिसकी वजह से उनको यार्कर फेंकने में मदद मिलती है।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक  करें।

Advertisement
Next Article