For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Tourist Places in Delhi : दिल्ली की इन खूबसूरत जगहों पर दोस्तों के साथ बिताएं सर्दियों की शामें

दिल्ली की सर्दियों में दोस्तों के साथ घूमने की बेहतरीन जगहें

04:34 AM Dec 10, 2024 IST | Khushboo Sharma

दिल्ली की सर्दियों में दोस्तों के साथ घूमने की बेहतरीन जगहें

tourist places in delhi   दिल्ली की इन खूबसूरत जगहों पर दोस्तों के साथ बिताएं सर्दियों की शामें

हौज खास विलेज

हौज खास विलेज का माहौल सर्दियों में बेहद खास हो जाता है। यहां के कैफे, बुटीक और झील का नज़ारा दोस्तों के साथ शाम बिताने के लिए आदर्श है। आप यहां शॉपिंग, खाने और फोटो खिंचवाने का आनंद ले सकते हैं

राजीव चौक और कनॉट प्लेस

दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में सर्दियों की शामें बिताना शानदार होता है। यहां के कैफे, रेस्टोरेंट और शॉपिंग सेंटर्स में दोस्तों के साथ समय बिताकर आप एंटरटेनमेंट और रिटेल थैरेपी का मजा ले सकते हैं

लोधी गार्डन

लोधी गार्डन में सर्दियों की ठंडी हवाओं में घूमना बहुत सुकूनदायक होता है। यहां दोस्तों के साथ वॉक करें, पिकनिक का मजा लें और ऐतिहासिक मकबरों के बीच शांति का अनुभव करें

इंडिया गेट

इंडिया गेट पर सर्दियों में हल्की ठंड में दोस्तों के साथ घूमना और पैदल चलना एक बेहतरीन अनुभव है। यहां आप दोस्तों के साथ बैठकर चाय या कॉफी पी सकते हैं और शांतिपूर्ण माहौल का आनंद ले सकते हैं

चांदनी चौक

चांदनी चौक की गलियों में सर्दियों में घूमने का अपना ही मजा है। यहां आप दोस्तों के साथ पुराने दिल्ली के स्वादिष्ट खाने का लुत्फ उठा सकते हैं और खरीदारी कर सकते हैं

दिल्ली हाट

दिल्ली हाट में दोस्तों के साथ सर्दियों की शाम बिताना मजेदार हो सकता है। यहां के आर्ट और क्राफ्ट्स, खाने के स्टॉल्स और लाइव म्यूजिक आपके शाम को और भी खास बना सकते हैं

यमुना रिवरफ्रंट

यमुना रिवरफ्रंट पर दोस्तों के साथ सर्दियों की शामों का मजा लेना शानदार अनुभव हो सकता है। यहां आप रिवरफ्रंट पर वॉक कर सकते हैं, बोट राइडिंग का मजा ले सकते हैं और दिलकश दृश्यों का आनंद उठा सकते हैं

साकेत

साकेत में सर्दियों में दोस्तों के साथ शॉपिंग मॉल्स, कैफे और सिनेमा हॉल्स का मजा लिया जा सकता है। यहां के कैफे में दोस्तों के साथ बैठकर आराम से बातचीत और स्वादिष्ट खाने का लुत्फ उठाएं

दिल्ली के बाग़ (सुबोध गार्डन, नेहरू पार्क)

दिल्ली में सर्दियों की शामें बागों में बिताना बहुत अच्छा रहता है। दोस्त मिलकर यहां वॉक करें, क्रिकेट खेलें, या बस हरे-भरे माहौल में बैठकर बातें करें। ये एक रिलैक्सिंग और एन्जॉयबल एक्सपीरियंस होगा

Advertisement
Advertisement
Author Image

Khushboo Sharma

View all posts

Advertisement
×