खंभा लादे बिना Driver के चलता दिखा Tractor, वीडियो देख लोग हुए आगबबूला
इंटरनेट पर आए दिन हैरान कर देने वाली वीडियो वायरल होती है। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसपर लोगों का कहना है कि इससे बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। इस लापरवाही से किसी शख्स की जान भी सकती थी।
उत्तर प्रदेश के कानपूर का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें एक ट्रैक्टर बिना किसी ड्राइवर के चलता हुआ देखा जा सकता है। ट्रोली पर खंभे के साथ कुछ लोग भी बैठे हुए हैं लेकिन ड्राइवर गायब है। बिना ड्राइवर के इस ट्रैक्टर को चौराहे पर देख लोग काफी हैरान हैं। वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस भी सक्रिय हुई है।
कहा जा रहा है कि ये वीडियो साकेत दीप चौराहे का है। जहां एक ट्रैक्टर बिना ड्राइवर के चौराहे पर जाता दिख रहा है। ट्रैक्टर के अगल-बगल कुछ कर्मतारी चल रहे हैं। वहीं इस चौराहे पर कई गाड़ी गुजरती दिख रही है। हालांकि लोग इस वीडियो पर तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं।
बिना #ड्राइवर के चलता #जादुई #ट्रैक्टर,#वायरल वीडियो कानपुर का है। वीडियो को देख कर आप भी कहेंगे बहुत जुगाड़ू है #कनपुरिया#viral#Kanpur pic.twitter.com/aOuogZihXw
— Gaurav Srivastav (@GauravS32967182) October 26, 2023
लोगों का कहना है कि इससे बड़ी दुर्घटना हो सकती थी, किसी की जान भी जा सकती थी। मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि वीडियो में दिख रहे ट्रैक्टर की जांच की जा रही है। वीडियो को @GauravS32967182 के आई.डी से एक्स प्लोटफॉम पर शेयर किया गया है। वहीं वीडियो देख अब सोशल मीडिया के यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स करते दिख रहे हैं। जिसे आप वीडियो के कमेंट बॉक्स में पढ़ सकते हैं।