Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Trendy Walima Outfits :वलीमा के लिए दुल्हनें इन पाकिस्तानी एक्ट्रेस से लें आउटफिट के आइडिया

07:56 AM Nov 23, 2024 IST | Anjali Dahiya

Advertisement

वलीमा वाले दिन के लिए एक्ट्रेस हानिया आमिर की तरह आइवरी कलर का ऑर्गेंजा सिल्क फैब्रिक का गोल्डन एंब्रॉयडरी वाला फ्लोर लेंथ अनारकली सूट बनवाया जा सकता है

ये काफी रिच लुक देगा. साथ में एंब्रॉयडरी और गोटा वर्क दुपट्टा पेयर करें, गोल्ड और पर्ल की ज्वेलरी लुक को परफेक्ट बनाने में मदद करेगी

सबा कमर ने ब्लैक कलर का लहंगा कैरी किया है, जिसपर गोल्डन जरी से छोटी बूटियां बनाई गई हैं तो वहीं उसके ऊपर मल्टीकलर सितारों की एंब्रॉयडरी से जाल बुना गया है

दुपट्टे और लहंगे के किनारों को मल्टी कलर लेस से तैयार किया गया है. इस तरह का लहंगा वलीमा में बेहद प्यारा लुक देगा, साथ में कुंदन की ज्वेलरी पेयर करें

एक्ट्रेस ऐजा खान ने टिश्यू फैब्रिक का लेयर वाला घेरदार फुल स्लीव अनारकली सूट कैरी किया है

जिस पर गोल्डन एंब्रॉयडरी वर्क के साथ गोल्डन लेस से हैवी बॉर्डर लुक को शाही टच दे रहा है

गोटा-पट्टी वर्क दुपट्टे को उन्होंने बेहद खूबसूरती के साथ अपने सिर पर लिया है, इस तरह का लुक भी वलीमा में बेस्ट लगेगा

सजल अली ने रेड कलर की एंब्रॉयडरी वर्क लॉन्ग कुर्ती पहनी है और साथ में शरारा की बजाय उन्होंने लहंगा कैरी किया है

दुपट्टे में भी खूबसूरत एंब्रॉयडरी की गई है, वलीमा के लिए एक्ट्रेस के आउटफिट से लेकर हेयर स्टाइल तक से आइडिया लिया जा सकता है

माया अली ने रेड कलर का फ्रंट कट फ्लोर लेंथ सूट पहना है.,हैवी एंब्रॉयडरी इसे वेडिंग परफेक्ट बना रही है

एक्ट्रेस ने अपने लुक को पर्ल की ज्वेलरी के साथ पूरा किया है, वलीमा के दिन आउटफिट से लेकर ज्वेलरी तक उनके लुक को रीक्रिएट किया जा सकता है

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माया अली हर लुक में गॉर्जियस लगती हैं, हल्दी सेरेमनी के लिए अगर आउटफिट का आइडिया लेना है तो एक्ट्रेस की तरह यलो कलर की लाइट जरी वर्क कुर्ती के साथ में गरारा पेयर करें और गोटा पट्टी वर्क दुपट्टा कैरी किया है

Advertisement
Next Article