Tripti Dimri Fashion : तृप्ति डिमरी की ये 8 Hot ड्रेस पार्टी लुक के लिए हैं परफेक्ट
फिल्म कला में कला की भूमिका, फिल्म लैला मजनू में लैला, और बुलबुल में बुलबुल की भूमिका निभाने वाली तृप्ति आजकल नैशनल क्रश की उपाधि को इंजॉय कर रही है।
जब तृप्ति डिमरी की बात होती है, तो हम बस इनको फिल्मों तक सीमित नहीं रह पाते है, क्योंकि इन्होंने फैशन इंडस्ट्री में भी खास पहचान बनाई है अपने नए-नए डिज़ाइनर कपड़ों से लोगों का दिल जीतती आयी है।
आज हम उनकी कुछ हॉट ड्रेस को देखेंगे, जिसे पहनकर आप किसी भी पार्टी और फंक्शन की जान बन सकती हैं।
अभिनेत्री तृप्ति डिमरी अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती है, जिसमें ट्यूब ड्रेस उनकी मोस्ट फेवरेट है।
अगर आप हॉट दिखना चाहती है तो पूरी लंबाई वाली इस फॉक्स लेदर ड्रेस को किसी भी पार्टी में वियर कर सकती है।
काला रंग महिलाओं में हमेशा से फेवरेट रहा है। ऐसे में अगर आप भी ब्लैक कलर की दीवानी है तो तृप्ति का यह हाई स्लिट ब्लैक गाउन आपकी वार्डरोब के लिए ही बना है।
पिंक लवरर्स के लिए तृप्ति का यह गुलाबी बॉडी-हगिंग फ्लोरल गाउन किसी भी पार्टी में चार चांद लगाने के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है।
इसे आप दिन और शाम दोनों ही पार्टी में केरी कर सकते है जिसे आप ओपन हेयर और सॉफ्ट मेकअप से लुक कंप्लीट कर सकते है।
तृप्ति को आप कोई भी रंग दो, वो उसे बेहद स्टाइलिश तरीके से स्टाइल करके सबको सरप्राइज कर देंगी।
अगर आप भी तृप्ति की तरह हर रंग से प्यार करती है तो यह ऑफ-व्हाइट बेकलेस सिल्हूट आपके लिए ही बना है, जिसमें डीप नेकलाइन है।
चमकदार सिक्विन वाले फ्लोर लेंथ के साथ तृप्ति इस गाउन से आप भी पार्टी की शान बन सकती है।