Trisha Trendy Saree Looks : शादी-फंक्शन के लिए त्रिशा कृष्णन की खूबसूरत साड़ियों से लें इंस्पिरेशन
साउथ इंडस्ट्री में अपने बेहतरीन एक्टिंग करियर के लिए मशहूर एक्ट्रेस त्रिशा कृष्णन असल जिंदगी में भी काफी खूबसूरत और स्टाइलिश हैं।
त्रिशा चेन्नई की रहने वाली हैं, और करियर के शुरुआती दिनों में मिस चेन्नई का खिताब भी जीत चुकी हैं।
इसके अलावा आपको बता दें त्रिशा अपनी बेहतरीन एक्टिंग के साथ साथ अपने यूनिक एथेनिक फैशन सेंस के लिए भी काफी पसंद की जाती हैं।
त्रिशा कृष्णन अक्सर खास इवेंट्स और पार्टी फंक्शन में अलग अलग तरह की साड़ी स्टाइल करना पसंद करती हैं।
आज हम आपके लिए एक्ट्रेस त्रिशा कृष्णन के कुछ बेहतरीन साड़ी लुक्स लेकर आए हैं, जिन्हें देख आप भी सुपर स्टाइलिश नजर आ सकती हैं।
रेड ऑर्गेंजा साड़ी
साउथ सुपर स्टार एक्ट्रेस त्रिशा ने इस लुक में बेहद खूबसूरत और स्टाइल रेड साड़ी की ऑर्गेंजा साड़ी को क्लासिक हॉफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ कैरी किया है।
शिमरी साड़ी
इस लुक में एक्ट्रेस त्रिशा कृष्णन ने बेहद खूबसूरत और सुपर स्टाइलिश शिमरी साड़ी को डीप यू नेक कट स्लीव्स मॉडर्न ब्लाउज डिजाइन के साथ कैरी किया है।
पिंक बनारसी साड़ी
तमिल एक्ट्रेस त्रिशा कृष्णन अक्सर खास इवेंट्स पर साड़ी स्टाइल करना पसंद करती हैं, और अपने यूनिक फैशन सेंस से हर लुक में खूबसूरत नजर आती हैं।
फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी
एक्ट्रेस त्रिशा कृष्णन ने इस लुक में बेहद खूबसूरत और सुपर स्टाइलिश येलो सिल्क साड़ी को कैरी किया है। त्रिशा इस साड़ी लुक में बेहद खूबसूरत और सुपर स्टाइलिश नजर आ रही हैं।
कांजीवरम साड़ी
त्रिशा ने इस लुक में डार्क मेहरून कलर की खूबसूरत कांजीवरम साड़ी को सिंपल बोटनेक हाफ स्लीव्स गोल्डन ब्लाउज के साथ कैरी किया है।