Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

ट्रोलर ने सामंथा को कहा 'अकेली ही मर जायगी' , सामंथा ने अपने जवाब से कर दिया मुँह बंद

साउथ की खूबसूरत अदाकारा सामंथा को कौन नहीं जनता। फिल्मो में अपनी बेहतरीन अदाकारी और फनी एक्सपेरेशन की वजह से लोग उनके दीवाने है। सामंथा साउथ इंडस्ट्री की सबसे सफल एक्ट्रेसेस में से एक है। उनकी एक झलक की दीवानी है दुनिया।

04:46 PM May 28, 2022 IST | Desk Team

साउथ की खूबसूरत अदाकारा सामंथा को कौन नहीं जनता। फिल्मो में अपनी बेहतरीन अदाकारी और फनी एक्सपेरेशन की वजह से लोग उनके दीवाने है। सामंथा साउथ इंडस्ट्री की सबसे सफल एक्ट्रेसेस में से एक है। उनकी एक झलक की दीवानी है दुनिया।

साउथ की खूबसूरत अदाकारा सामंथा को कौन नहीं जनता। फिल्मो में अपनी बेहतरीन अदाकारी और फनी एक्सपेरेशन की वजह से लोग उनके दीवाने है।  सामंथा साउथ इंडस्ट्री की सबसे सफल एक्ट्रेसेस में से एक है।  उनकी एक झलक की दीवानी है दुनिया।  सामंथा अपनी फिटनेस वीडियोस भी इंस्टाग्राम पर डालती रहती है।
Advertisement
सामंथा ने साल 2017 में साउथ एक्टर और नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य से शादी की थी।  कई साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने एक दूसरे से शादी करने का फैसला किया था।  शादी के कुछ साल बाद सामंथा ने नागा चैतन्य से अलग होने का भी फैसला किया और साल 2021 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक़ ले लिया था।  उसके बाद दोनों एक दूसरे से कभी नहीं मिले।  अब सामंथा अकेली रहती है।  हालाँकि डाइवोर्स के पीछे की असल वजह अभी तक सामने नहीं आयी है। 
हमेशा अपनी मर्ज़ी की करने वाली और अपने लिए जीने वाली सामंथा ने नागा से अलग होने के अपने फैसले पर कभी पब्लिक्ली बयान नहीं दिया है।  अब सामंथा को लोग उनके अकेले रहने की वजह से ट्रोल कर रहे है।  दरअसल हुआ यूँ की सामंथा ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर अपने पेट डॉग के साथ एक फोटो शेयर की थी।  
एक तरफ जहा उनके फैंस उस फोटो को लाइक और ज्यादा से ज्यादा शेयर कर रहे है तो एक यूजर ने उन्हें करना चाहा ट्रोल। ट्विटर यूजर ने लिखा ‘वह बिल्लियों और कुत्तों के साथ अकेले ही मर जाएगी’ जिसके जवाब में सामंथा ने खुद को खुशकिस्मत मानते हुए लिखा ‘मैं खुद को लकी समझूंगी ‘। सामंथा सोशल मीडिया पर मिलने वाले प्यार और नफरत को अच्छी तरह समझती और हैंडल करती है। 
 एक इंटरव्यू में इस पर बात करते हुए सामंथा ने कहा ‘लेकिन मैं यह नहीं कहूँगी कि यह कठिन नहीं है। मैं सोशल मीडिया पर ट्रॉल्स को हल्के में नहीं लेती। यह बिलकुल भी से आसान नहीं है। यह किसी के मेन्टल हेल्थ पर बहुत अधिक प्रभाव डाल सकता है। इसलिए, मैं यह नहीं दिखाने जा रही हूं कि यह एक छोटा मुद्दा है। मैं इसे संभाल सकती हूं, जैसा कि मैंने वर्षों से इसका एक्सपीरियंस किया है। “
सामंथा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती यही और अपने फैंस से इंटरेक्ट करती है।  सामंथा को अक्सर लोग उनके खुले विचारो की वजह से ट्रोल करते रहते है लेकिन सामंथा बड़े ही शांत स्वाभाव से अपने ट्रोलर्स को मुँह तोड़ जवाब देती है। 
Advertisement
Next Article