For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

अभिनेत्री संचिता बासु पर आया ट्रक ड्राइवर का दिल, कहा- उनके लिए किडनी डोनेट करने को हूं तैयार

10:42 AM Oct 21, 2023 IST | Pratibha
अभिनेत्री संचिता बासु पर आया ट्रक ड्राइवर का दिल  कहा  उनके लिए किडनी डोनेट करने को हूं तैयार

इंटरनेट पर बिहार का एक मामला सामने आया है जिसमें बिहार के भागलपुर की रहने वाली संचिता बासु को एक ट्रक ड्राइवर अपना दिल दे बैठा है। उस आदमी का कहना है कि वह संचिता बासु से काफी प्यार करता है और वह उसके बिना नहीं रह सकता। तो चलिए इस अनोखे किस्से को जानने के लिए पूरे खबर पढ़ते हैं।

बिहार की रहने वाली संचिता बासु अपनी रील्स के चलते काफी सुर्खियों में बनी रहती हैं। वहीं बात करें उनके फैंस की तो उनके फैंस की संख्या लाखों में है और उन्हें बेहद पसंद करते हैं। उन्होंने साउथ की एक फिल्म 'फर्स्ट डे फर्स्ट शो' में लीड हीरोइन की भूमिका निभाई है। लोग उनके रील्स और फिल्म के फैन हैं।

सोशल मीडिया अकाउंट बॉबी कुमार मिश्रा नाम के यूजर ने अपने अकाउंट पर एक युवक का वीडियो शेयर किया है। वहीं संचिता बासू पर एक ट्रक ड्राइवर का दिल आ गया है। उसका कहना है कि वह उनसे बेहद प्यार करता है और उनके बिना जी नहीं सकता। वह  संचिता बासु के खातिर दोनों किडनी को डोनेट करने के लिए तैयार है। ड्राइवर आगे बताते हुए कहता है कि वह गाड़ी चलाता है और हर दिन एक्ट्रेस संचिता की रील देखता है। इस दौरान उसे संचिता से प्यार हो गया। रील्स देखने के चक्कर में वह काम भी नहीं कर पा रहा है। उसने संचित आजतक नहीं देखा है, बस उससे प्यार करता है। सोशल मीडिया अब पर यह वीडियो खूबवायरल हो रहा है।

आगे ड्राइवर बताता है कि भले उसका प्यार एकतरफा है, लेकिन वह उसे बेहद प्यार करता है और उसके बिना जीने की कल्पना भी नहीं कर सकता। वह अपने फोन में संचिता की कई वीडियो को सेव किया हुआ है। हालांकि आपकगो को बता दें कि अब ये अनोखी प्रेम कहानी सोशल मीडिया ट्रेंड कर रही है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×