राष्ट्रपति चुनाव में हार के बाद बोले ट्रंप- चुनावी हस्तक्षेप से मीडिया को अलग रखने की जरूरत
ट्रंप ने कहा, ‘‘वे अपने सर्वेक्षण में और दबाव डालने की कोशिश में कहीं आगे चले गए और इसे चुनाव में हस्तक्षेप माना जाना चाहिए।’’
09:46 AM Nov 10, 2020 IST | Desk Team
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि मुख्य धारा के मीडिया का चुनाव में रवैया इतना गलत रहा कि यह मतदाताओं को और प्रचार में आर्थिक प्रलोभन से कहीं गंभीर मुद्दा है और मीडिया को चुनाव में हस्तक्षेप करने से अलग रखा जाना चाहिए।
Advertisement
ट्रंप ने कई ट्वीट कर कहा कि फॉक्स न्यूज, क्वीननिपियेक पोल, एबीसी/वाशिंगटन पोस्ट, एनबीसी/वॉल स्ट्रीट जर्नल मेरे बारे में अपने सर्वेक्षण को लेकर इतने गलत थे कि इसने चुनाव को प्रभावित किया। ट्रंप ने कहा, ‘‘वे अपने सर्वेक्षण में और दबाव डालने की कोशिश में कहीं आगे चले गए और इसे चुनाव में हस्तक्षेप माना जाना चाहिए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘एबीसी/वापो ने मतदान से ठीक एक दिन पहले विस्कोंसिन में मुझे 17 प्रतिशत मतों से पीछे बताया जबकि मैं वहां से जीता। आयोवा में मुझे चार अंकों से पीछे बताया गया लेकिन मैं वहां 8.2 प्रतिशत मतों से जीता।’’ ट्रंप ने कहा, ‘‘फॉक्स न्यूज और क्वीननिपियेक पूरी तरह से गलत थे। उन्होंने कहा, ‘‘यह चुनाव सबसे खराब रहा।’’ ट्रंप ने कहा, ‘‘यह मतदताओं को प्रलोभन और पैसे के बल पर चुनाव को प्रभावित करने से कहीं अधिक गंभीर है।’’
निर्वाचित राष्ट्रपति बाइडन ने मास्क पहनने की अपील की, बोले- अमेरिका में हालात खराब
Advertisement