W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बिना Ticket के सवार दरोगा को TTE ने लगाई फटकार, कहा- चले बाहर खड़े होहिए, अभी ट्रेन रुकेगी और तुरंत उतारिए

01:58 PM Oct 11, 2023 IST | Pratibha
बिना ticket के सवार दरोगा को tte ने लगाई फटकार  कहा  चले बाहर खड़े होहिए  अभी ट्रेन रुकेगी और तुरंत उतारिए
Advertisement

आए दिन बंदे भारत ट्रेन किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती है। अब हाल ही में बंदे भारत से जुड़ी एक खबर सामने आई है जिसमें बंदे भारत के टीटीई ने दरोगा से कहा कि जब इसमें आज्ञा ही नहीं है तो आप चढ़े ही क्यों ? चले बाहर खड़े होहिए। अभी ट्रेन रुकेगी और तुरंत उतारिए। चलिए आगे जानते हैं इस पूरे मामले को।

वंदे भारत एक्सप्रेस सके जरिए देश के कई शहरों को एक दूसरे से जोड़ा जा रहा है। लगभग हर महीने नई ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन कई तरह की सुविधाओं से लैस है। इस ट्रेन में बिना टिकट की कोई भी आदमी यात्रा नहीं कर सकता है। हालांकि सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक दरोगा बिना टिकट लिए ट्रेन में सवार हो गया तभी टीटीई ने उसे फटकार लगाई।

बता दें, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब ट्रेंड कर रहा है जिसमें एक दरोगा बंदे भारत एक्सप्रेस में सवार हो गया। वह 1 सीट पर बैठा हुआ है। तभी टीटीई वहां पहुंच जाता है। टीटीई जब से टिकट मांगता है तो वह कहने लगा कि मेरी ट्रेन छूट गई है। इसलिए इसमें सवार हो गया। एक बार मौका दे दीजिए। तभी टीटीई ने दरोगा से कहा, जब इसमें आज्ञा ही नहीं है बिना टिकट के चलने की, तो आप क्यों चढ़े? जिससे जाते हैं उसी से जाना चाहिए था। आगे दरोगा कहते हैं कि एक मौका दे दीजिए,  हमारी इंटरसिटी छूट गई थी। इस पर टीटीई कहते हैं कि आप बस से जाते। हम इस ट्रेन में कोई मौका नहीं देते। आप मजाक समझे हैं क्या?

टीटीई ने दरोगा से कहा, जब उसमें आज्ञा ही नहीं है तो आप चढ़े ही क्यों चलिए बाहर खड़े होहिए अभी ट्रेन रुकेगी और तुरंत उतरिए। बताया जा रहा है कि वीडियो लखनऊ के वंदे भारत का है। हालांकि टीटीई ने दरोगा को अगले स्टेशन पर उतार दिया। खबरों की माने तो रेलवे अभी जांच में जुटी है। सोशल मीडिया पर वीडियो के पोस्ट होते ही लोगों ने अतरह-तरह की प्रतिक्रियाओं देकर बॉक्स को भर दिया है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×