संसद के शीतकालीन सत्र का मंगलवार को छठवां दिन, हंगामा जारी
संसद के शीतकालीन सत्र का मंगलवार को छठवां दिन है। सदन शुरू होने से पहले विपक्षी INDIA ब्लॉक के नेताओं ने अडाणी और उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।प्रदर्शन में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा शामिल हुए। सपा और TMC शामिल नहीं हुए।
विपक्ष के प्रदर्शन के दौरान केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, ‘देश को चलाने के लिए संसद चलना बहुत जरूरी है। संसद की कार्यवाही अगर ठीक से नहीं होगी तो उसका सबसे ज्यादा नुकसान देश और विपक्ष के सांसदों को होता है। हम बिना चर्चा के भी बिल पास कर सकते हैं, क्योंकि हमारे पास बहुमत है। हालांकि ऐसा करना हमें ठीक नहीं लगता है।
रिजिजू ने अडाणी मुद्दे पर कहा- अगर किसी दूसरे देश में किसी भारतीय के खिलाफ कोर्ट में कोई आदेश आता है तो क्या सदन में उसकी चर्चा हमेशा जारी रहेगी? विपक्ष के कई सांसद इस बात को महसूस कर रहे हैं कि सदन को बाधित करना न तो देश हित में है और न ही विपक्ष के हित में है। हम 13 और 14 तारीख को लोकसभा में और 16 व 17 तारीख को राज्यसभा में संविधान पर चर्चा करेंगे। ‘सदन नहीं चलना और जनता के पैसों का नुकसान होना ये ठीक नहीं है। सबने इस बात को माना है। 13 और 14 तारीख को संविधान पर लोकसभा में चर्चा करेंगे और 16-17 को राज्यसभा में चर्चा होगी। कल हम सदनों में पहला बिल पास करेंगे।’
सरकार और विपक्ष के बीच एक सप्ताह से चल रहे गतिरोध के बाद समझौते के बाद आज से संसद के दोनों सदनों में कामकाज सुचारू रूप से शुरू हो गया है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा बुलाई गई सभी पार्टियों के फ्लोर लीडर्स की बैठक सोमवार को हुई और सभी ने सत्र के दौरान संविधान पर विशेष चर्चा के लिए सहमति जताई। सरकार ने बांग्लादेश की स्थिति और संभल में हिंसा जैसे कुछ मुद्दों को शून्यकाल के दौरान उठाने की अनुमति देने पर सहमति जताई।
सपा संभल हिंसा, TMC बांग्लादेश मुद्दे पर बोलेगी
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के साथ हुई बैठक को लेकर TMC नेता कल्याण बनर्जी ने सोमवार को बताया कि आज की बैठक में हम सभी इस बात पर सहमत हुए हैं कि सदन कल से शुरू होगा। 13-14 को संविधान पर चर्चा होगी… कल (मंगलवार) समाजवादी पार्टी को संभल पर बोलने की अनुमति दी जाएगी और हम बांग्लादेश पर बोलेंगे।
संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू हुआ और 20 दिसंबर तक चलेगा।